Ranveer Allahbadia SC: रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से कड़ी फटकार, फेमस हो तो कुछ भी बोलोगे ‘उसके दिमाग में गंदगी…
शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अपनी अश्लील टिप्पणी को लेकर विवादों में आए यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा मिल गई है लेकिन कोर्ट ने कुछ शर्तें भी रखी हैं।
Ranveer Allahbadia SC: शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) में अपनी अश्लील टिप्पणी को लेकर विवादों में आए यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा मिल गई है लेकिन कोर्ट ने कुछ शर्तें भी रखी हैं।
याचिका पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह की बेंच ने सुनवाई की। रणवीर की ओर से अभिनव चंद्रचूड़ ने बहस की। इस याचिका में महाराष्ट्र और असम में दर्ज FIR को जोड़ने और गिरफ्तारी से संरक्षण दिए जाने की मांग की गई थी। कोर्ट ने इस कमेंट के लिए रणवीर को जमकर फटकार लगाते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई है।
पढ़े : टेस्ला की भारत में एंट्री, मस्क ने मानी पीएम मोदी की बात, अब होगी नौकरियों की बौछार
रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर सुप्रीम कोर्ट सख्त
चंद्रचूड़ ने बेंच के सामने कहा कि रणवीर को जान से मारने की धमकी मिल रही है। असम, महाराष्ट्र के बाद अब जयपुर में भी FIR दर्ज हो चुकी है। तब जस्टिस सूर्यकांत ने पूछा कि क्या आप इस तरह के बयानों का बचाव कर रहे हैं? चंद्रचूड़ ने कहा- ‘बिल्कुल नहीं। मैं व्यक्तिगत रूप से घृणा करता हूं’।
जस्टिस ने आगे पूछा कि ‘अश्लीलता के मापदंड क्या हैं? अगर ये अश्लीलता नहीं है तो और क्या है?’ उन्होंने सवाल किया कि ‘ये किस तरह की भाषा का इस्तेमाल हो रहा है। आपको हर तरह की बातें करने की छूट कैसे मिल गई? पॉपुलर होने का मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी बोलोगे। आप लोगों के माता पिता की बेइज्जती कर रहे हैं’।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
फिलहाल इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से राहत
रणवीर इलाहाबादिया को शर्तों के साथ गिरफ्तारी से राहत मिल गई है। शर्तों में कहा गया है कि रणवीर को जांच में सहयोग करना होगा। जब भी पुलिस पूछताछ के लिए बुलाएगी तो उन्हें मौजूद होना होगा। पूछताछ के दौरान वकील को थाने के अंदर रहने की इजाजत नहीं होगी। रणवीर को अपना पासपोर्ट पुलिस स्टेशन में जमा कराना होगा। वो कोर्ट की इजाजत के बिना देश से बाहर नहीं जा सकते। इलाहाबादिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
रणवीर के वकील ने नूपुर शर्मा केस का दिया हवाला
कोर्ट ने आगे नाराजगी जताते हुए कहा कि “ऐसा लगता है कि दिमाग में कुछ गंदगी है जो ऐसी टिप्पणी की गई। लोग सोचते हैं कि चूंकि मैं इतना लोकप्रिय हो गया हूं तो किसी भी तरह के शब्द बोल सकता हूं और पूरे समाज को हल्के में ले सकता हूं। बेंच ने पूछा कि दुनिया में ऐसा कोई इंसान बताइए जिसे ऐसे शब्द पसंद हो”।
फिर वकील चंद्रचूड़ ने नूपुर शर्मा के केस का हवाला देते हुए कहा कि ‘उनकी तर्ज पर रणवीर को भी धमकी मिल रही है। उसके सहयोगी को एसिड हमले की धमकी भी दी गई। एक बयान पर अलग-अलग FIR दर्ज होने से कानूनी प्रकिया का दुरुपयोग हो रहा है’। तब जवाब में जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि जहां तक रणवीर को मिल रही धमकियों का सवाल है, तो कानून अपना काम करेगा। राज्य सरकार उन पर एक्शन लेगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV