न्यूज़बड़ी खबर

गुर्जर यात्रा को लेकर राजपूत समाज के लोगों मे आक्रोश, प्रशासन नत-मस्तक!

Saharanpur News: (सहारनपुर) गुर्जर गौरव यात्रा के विरोध में राजपूत समाज उतरा सड़को पर। कलेक्ट्रेट का किया घेराव। हजारों की संख्या में राजपूत समाज के लोग मौजूद…कलेक्ट्रेट में भीड़ को रोकने के लिए लगाये गए बेरेगेटर तोड़कर राजपूत समाज के लोग अंदर घुसे .

राजपूत समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन के जिलाधिकारी और एसएसपी पर लगाए गंभीर आरोप कहा कि 15 दिन पहले भी जिला अधिकारी एसएसपी को अवगत कराया और लिखित दिया था कि दो समुदाय के बीच मे यात्रा को लेकर बवाल बखेड़ा खड़ा हो सकता है इसलिए ये यात्रा नही निकली चाहिए

धारा 144 लगाने के बाद और आश्वासन दिया था कि यात्रा नहीं निकलने दी जाएगी उसके बाद भी गुजर यात्रा निकाली गई हर जगह से गौरव यात्रा निकाली जा रही और पुलिस प्रशाशन साथ दे रहा है पुलिस प्रशासन फेल साबित हुआ

जिसे राजपूत समाज के लोगो मे आक्रोश है राजपूत समाज के लोग भी सड़कों पर निकले है सम्राट मिहिर भोज की यात्रा निकालनी है तो उसमें गुर्जर यात्रा क्यों नाम दिया गया है हम लोग भी उसी सम्राट माहिर भोज के वंसज है हमने कभी ऐसा नही किया की राजपूत नाम लेकर यात्रा निकाली हो

सहारनपुर के एसएसपी विपिन ताड़ा द्वारा जानकारी दी गई कि जनपद में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है 10 कम्पनी पीएसी बल और जनपद की पुलिस के अलावा आसपास के जनपद की पुलिस फोर्स मंगाई गई है एसएसपी विपिन ताड़ा ने जनता से अपील की है कि वह अपने घरों में रहे और जो भी शरारती तत्व है उनसे वार्निंग देते हुए कहा है कि शहर में किसी भी आम नागरिक को कोई परेशानी ना हो एक खास ध्यान रखें और जो लोग बाहर से आकर सहारनपुर की शांति व्यवस्था को खराब करने में लगे हैं उन्हें कोई भी अपने यहां शरण ना दें पुलिस(police) को सूचना मिली है कि कुछ लोग बाहर से आकर यहां पर माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे पुलिस(police) का उनका पता चल गया है उनकी गिरफ्तारी की जाएगी सहारनपुर जनपद शांति व्यवस्था खराब करने वाले को पुलिस कठोर कार्यवाही करेगी कानून अपने हाथ मे न ले ! जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद ने बताया कि पूर्व में भी जिलाधिकारी ने गुर्जर यात्रा निकालने को लेकर निरस्त किया था और गुर्जर समाज के लोगों से संपर्क लगातार चल रही थी

Read Also: मोदी सरकार के 9 साल पूरे , सीएम योगी ने क्या कुछ कहा जानिए

धारा 144 लागू होने के बाद भी यात्रा निकाली गई जिसमें राजपूत समाज के लोगो मे भी नाराजगी देखी गई जिसमें उनसे ज्ञापन लेकर उन्हें वापस भेजा गया और जिन लोगो द्वारा कानून का उलंघन किया है उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button