Accused Ex. UP Minister: 50 हजार का इनामी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी बेटे सहित दिल्ली से गिरफ्तार, जेल भेजे
याकूब कुरैशी व उनका बेटा इमरान कुरैशी दोनों महीनों से दिल्ली में शरण लिये हुए थे। एक सटीक सूचना पर मेरठ पुलिस ने पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को उसके बेटे सहित दिल्ली से धर दबोचा। याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज व इमरान सहित 17 लोगों के खिलाफ अवैध तरीके से मीट फैक्ट्री चलाने का मामला दर्ज कराया गया था।
मेरठ। मेरठ पुलिस ने 50 हजार का ईनामी यूपी का पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को उनके बेटे सहित दिल्ली से गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी बाप-बेटे पिछले 10 माह से फरार चल रहे थे। मेरठ पुलिस ने दोनों को दिल्ली से लाकर मेरठ की गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी व उनके बेटे इमरान कुरैशी को जेल भेज दिया है।
याकूब कुरैशी व उनका बेटा इमरान कुरैशी दोनों महीनों से दिल्ली में शरण लिये हुए थे। एक सटीक सूचना पर मेरठ पुलिस ने पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को उसके बेटे सहित दिल्ली से धर दबोचा। याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज व इमरान सहित 17 लोगों के खिलाफ अवैध तरीके से मीट फैक्ट्री चलाने का मामला दर्ज कराया गया था।
इस मामले में ही कुछ दिन पूर्व ही याकूब कुरैशी के दूसरे बेटे फिरोज के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। मगर याकूब न इमरान पुलिस का तमाम कोशिशों के बावजूद हाथ नहीं लग रहे थे। पुलिस लगातार इन आरोपियों को गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी।
याकूब कुरैशी के खिलाफ गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस इस मामले के कई आरोपियों को गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज चुकी है। आईजी मेरठ रेंज की ओर से याकूब कुरैशी व उसके बेटों पर पचास- पचास हजार का ईनाम रखा था।