बिजनौरः यूपी राज्य परिवहन निगम की बस नजीबाबाद से हरिद्वार शिव भक्तों को छोड़कर वापिस आत समय कोटावाली नदी के रपटे में फंस गयी। हादसे से समय बस खाली थी। रपटे में फंसी इस रोजवेज बस को निकलवाने के लिए अधिकारियों को जेसीबी को बुलाना पड़ा और घंटों की मशक्कत के बाद बस को रपटे से निकाला जा सका।
बताया गया है कि एक रोजवेज बस कांवडियों को नजीबाबाद छोड़कर वापस लौट रही थी, जब चालक बस को लेकर थाना मंडावली के कोटावाली नदी के रपटे मार्ग से गुजर रहा था, तो अचानक बस को एक टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर आधी बस नीचे रपटे में गिरकर फंस गयी।
ये भी पढ़ें- फैक्ट चैकर मोहम्मद जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, यूपी की एसआईटी टीमें भंग करने के आदेश, दिल्ली पुलिस करेंगी जांच
चालक ने बस निकालने की बहुत कोशिश नहीं की, लेकिन सफलता न मिलने पर बस चालक ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद जेसीबी मशीन को मौके पर भेजा गया और जेसीबी मशीन से घन्टों मशक्कत के बाद बस को रपटे से बाहर निकाला जा सका। इस घटना में बस को कोई खास नुकसान न होने से अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।