उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी और RLD में हुई सीटों पर चर्चा, सीट शेयरिंग हो गया फैसला!

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर इंडिया गठबंधन का लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहा है। इंडिया  (INDIA) गठबंधन का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से है… लेकिन ये मुकाबला अब एकतरफा होता हुआ नजर आ रहा है। विपक्षी नेताओं में दरार की खबरें सामने आ रही हैं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता एक दूसरे पर सियासी तीर छोड़ रहे हैं। कई दफा देखा गया है कि नेता एक दूसरे पर ही हमला बोलते हैं। बहुजन समाजवादी पार्टी ने तो पहले ही अलग होने का ऐलान कर दिया है।

Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ram Mandir । News Today in Hindi

तो वहीं दूसरी ओर आरएलडी (RLD)  और कांग्रेस से सीट बंटवारे पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी और RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी से बात अच्छी हुई है। हम दोनों ने मिलकर सीट पर चर्चा की है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा की कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात हो रही है। कई बैठकें दिल्ली में हो चुकी हैं, बहुत जल्द और बैठक होगी। कांग्रेस के साथ भी सीट बंटवारे का रास्ता निकाल लिया जाएगा

Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ram Mandir । News Today in Hindi

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सवाल सीट का नहीं, सवाल जीत का है, जीत के आधार पर हम सब मिलकर फैसला लेंगे। यानी की संकेत साफ है कि अब इंडिया गठबंदन में दरार कम होती हुई नजर आ रही है। अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों के साथ अहम बैठक किया।  समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो ने कहा कि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी है और उन शिकायतों का निस्तारण नहीं हुआ। हमारी और जयंत चौधरी की बात हुई 7 सीटों पर बात हुई। अब देखना दिलचस्प होगा कि आरएलडी औऱ समाजवादी पार्टी में किसको कितनी सीटें मिलती हैं। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सभी राजनीतिक दलों की नजरें हैं। लेकिन आगामी चुनावों में किसको कितनी सीटें मिल पाती हैं, इस बात का फैसला तो जनता ही करेगी।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button