ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Sanjay Raut Arrest News: संजय राउत की बढ़ी मुश्किल,एक और घोटाले में नाम आया,कोर्ट ने ED रिमांड 8 अगस्त तक बढायी

मुंबई: पात्रा चाल घोटाले से संबंधित मनी लांड्रिंग के आरोप में फंसे शिवसेना प्रवक्ता व सांसद संजय राउत की मुश्किलें बढती जा रही हैं। बृहस्पतिवार को पीएमएलए कोर्ट ने संजय राउत की ईडी रिमांड अवधि चार दिन और रिमांड बढा दी है। अब राउत 8 अगस्त तक ईडी की रिमांड में रहेंगे। इससे पहले इसी अदालत ने एक अगस्त को संजय राउत को चार अगस्त तक के लिए रिमांड स्वीकार की थी। यह रिमांड अवधि समाप्त होने पर उन्हें आज पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था। ईडी ने कोर्ट से 10 अगस्त तक रिमांड बढाने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने 8 अगस्त तक ही रिमांड दी।

पीएमएलए कोर्ट ने आज इस प्रकरण में टिप्पणी करते हुए कहा कि काले धन का पूरा खेल सामने आना चाहिए। ईडी ने बताया कि संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में तीन करोड़ रुपये स्थानांतरित किये गये, जिन्हें बारे में राउत कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। इस मामले में वर्षा के खाते में रुपये भेजने वालों व फ्लैट खरीदने वालों से पूछताछ होनी बाकी है। इसी बीच ईडी ने एक दूसरे मामले पर्ल घोटाले में संजय राउत का नाम आने से इस संबंध में भी ईडी उनसे पूछताछ करने करेगी।

ये भी पढ़े- Commonwealth Games 2022: भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीतने पर गुरदीप सिंह को पीएम मोदी ने दी बधाई

आज संजय राउत ने कोर्ट से शिकायत की कि उनसे जहां पूछताछ की जाती है, वहां हवा के लिए रोशनदान न होने से घुटने के चलते उन्हें परेशानी होती है। इसलिए उन्हें एसी रुम में रखा जाए, लेकिन ईडी ने सारा कार्यालय वातानूकुलित होने का तर्क दिया। इसके अलावा संजय राउत ने और कुछ नहीं कहा। उधर संजय राउत के भाई ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। माना जा रहा है कि आठ अगस्त को ईडी इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button