नई दिल्ली: शेयर बाजार(Share Market) लगातार 2 सप्ताह से फायदे में चल रहा है. आज सोमवार को भी मार्केट की अच्छी शुरुआत की. दोनों इंडेक्स जोरदार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुले. ग्लोबल मार्केट(Global Market) की मदद से अच्छे कारोबार की शुरुआत हुई है. आजकल शेयर बाजार के दिन अच्छे चल रहे है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक मार्केट में सेंसेक्स(BSE Sensex) 600 अंक से चढ़ गया है. जबकि निफ्टी(NSE Nifty) भी 16,500 अंक का स्तर पाने में सफल रहा.
प्री ओपन से ही बाजार के अच्छे संकेत मिल रहे है. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 623 अंक तक चढ़ा हुआ था. एनएसई निफ्टी भी 180 अंक से ज्यादा के फायदे में था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी भी चढ़ा हुआ था. सेशन शुरू होने के बाद सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा मजबूत हो गया और 55,500 अंक के पार निकल गया. सुबह के 09:30 बजे सेंसेक्स 815 अंक से ज्यादा चढ़कर 55,700 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी 240 अंक की बढ़त के साथ 16,600 अंक के पास पहुंच चुका था.
इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 632.13 अंक (1.17 फीसदी) चढ़कर 54,884.66 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 182.30 अंक (1.13 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,352,45 अंक पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें- Share Market में फिर से उछाल, जानिए मेटल स्टॉक्स और Sensex में आई कितनी तेजी?
अमेरिकी मार्केट के एक कारोबारी दिन पहले 27 मई को नास्डाक 3.33 फीसदी यानी 390.48 अंकों की बढ़त के साथ 12,131.13 पर बंद हुआ. एक कारोबारी दिन पहले (27 मई) लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.27 फीसदी, फ्रांस के सीएसी में 1.64 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 1.62 फीसदी की तेजी रही.
एशियाई बाजारों में आज तेजी का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 1.97 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 2.01 फीसदी, ताइवान वेटेड में 1.48 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.12 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.52 फीसदी की तेजी है जबकि इंडोनेशिया के जकार्ता कंपोजिट में 0.42 फीसदी की गिरावट है.