धर्म-कर्म

श्राद्ध: कब शुरू हो रहे है पितृ पक्ष, ब्राह्मणों को भोजन कराने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

Shradh 2023 Start Date and End Date: पितृ पक्ष का आगमन 29 सितंबर से हो रहा है और समाप्त 14 अक्टूबर को होगा। पितृ पक्ष में कोई भी नई वस्तु खरीदने और पहनने के लिए शास्त्रों में मना किया गया है। पितरों का श्राद्ध करते हुए ब्राह्मणों को भोजन करवाने से पूर्वज प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं। आइए जानते हैं पितृ पक्ष (Pitru Paksha) का महत्व और नियम।

shradh 2023

Read: पान के पत्ते के चमत्कारी उपाय, नहीं यकीन हो रहा है तो आजमाकर देखें

पितृ पक्ष 2023 प्रारंभ दिनांक और समय: पितृ पक्ष (Pitru Paksha) गणपति बप्पा को विदा करते ही आरंभ हो जाएगा। यानी कि अनंद चतुर्दशी के अगले दिन से पितृ पक्ष का आरंभ हो जाएगा। पूर्णिमा तिथि का श्राद्ध (Shradh) 29 सितंबर को होगा और पितृ अमावस्या 14 अक्टूबर को होगी। यानी कि पितृ पक्ष का आरंभ 29 सितंबर को होगा और समापन 14 अक्टूबर को हो जाएगा। पितृ पक्ष (Pitru Paksha) में पूर्वजों की मृत्यु की तिथि के मुताबिक उनका श्राद्ध किए जाने की परंपरा है। जिन लोगों की मृत्यु की तारीख ज्ञात नहीं होती है तो उन लोगों का अमावस्या तिथि के दिन श्राद्ध (Shradh) किया जाता है।

पितृ पक्ष की सभी तिथियां

  • पितृ पक्ष 29 सितंबर, पूर्णिमा श्राद्ध, प्रतिपदा श्राद्ध (Shradh) का पहला दिन हैं
  • पितृ पक्ष 30 सितंबर, द्वितीय श्राद्ध (Shradh)
  • पितृ पक्ष 1 अक्टूबर, तृतीया श्राद्ध (Shradh)
  • पितृ पक्ष 2 अक्टूबर, चतुर्थी श्राद्ध (Shradh)
  • पितृ पक्ष 3 अक्टूबर, पंचमी श्राद्ध (Shradh)
  • पितृ पक्ष 4 अक्टूबर, षष्ठी श्राद्ध (Shradh)
  • पितृ पक्ष 5 अक्टूबर, श्राद्ध का 7वां दिन
  • पितृ पक्ष 6 अक्टूबर, श्राद्ध का 8वां दिन
  • पितृ पक्ष का नौवां दिन: 7 अक्टूबर
  • पितृ पक्ष का दसवां दिन: 8 अक्टूबर
  • पितृ पक्ष का 11वां दिन: 9 अक्टूबर, एकादशी श्राद्ध
  • पितृ पक्ष 10 अक्टूबर, मघा श्राद्ध
  • पितृ पक्ष 11 अक्टूबर, द्वादशी श्राद्ध
  • पितृ पक्ष 12 अक्टूबर, त्रयोदशी श्राद्ध
  • पितृ पक्ष 13 अक्टूबर, चतुर्दशी श्राद्ध
  • सर्वपितृ अमावस्या: 14 अक्टूबर, शनिवार

पितृ पक्ष में तिथि का महत्व

पितृ पक्ष (Pitru Paksha) में तिथियों का विशेष महत्व होता है। जैसे जिन पूर्वजों की मृत्यु जिस तिथि पर होती है उसका श्राद्ध उसी तिथि पर किया जाता है। जिन लोगों का निधन अगर द्वितीया तिथि को हुआ है तो उनका श्राद्ध (Shradh) भी उसी तिथि को किया जाता है। जिनकी मृत्यु नवमी तिथि को हुई हो तो उनका श्राद्ध (Shradh) भी पितृ पक्ष की नवमी तिथि को किया जाएगा।

ब्राह्मणों को भोजन कराने के नियम

पितृ पक्ष (Pitru Paksha) में किसी ब्राह्मण को आदर और सम्मानपूर्वक घर बुलाएं और भोजन कराएं। ब्राह्मणों को भोजन कराने से पहले परिवार के किसी सदस्य को न दें। ब्राह्मणों को भोजन करवाने के बाद गाय, कुत्तेा, कौवे को भोजन करवाएं। श्राद्ध का आरंभ दोपहर के वक्त किया जाना शास्त्रों में सही बताया गया है। ब्राह्मणों के सहयोग से मंत्रोच्चांर के साथ श्राद्ध (Shradh) आरंभ करें और उसके बाद जल से तर्पण करें। उसके बाद पितरों का ध्यान करते हुए उनसे भोजन स्वीकार करने की प्रार्थना करनी चाहिए।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button