न्यूज़बड़ी खबर

मंद बुद्धिः विक्षिप्त युवक को बिजली के पोल से बांधकर पीटा, फिर कर दिया गायब !

थाना तुमकुही राज के गांव खुडूरा निवासी दीनानाथ यादव ने शिकायत दर्ज करायी है। दीनानाथ का कहना है कि उसका छोटा भाई चंचल यादव मंद बुद्धि है। वह अनजाने में कहीं भी चला जाता है। कुछ युवकों द्वारा उसे खंभे से बांधकर पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।

कुशीनगर। जनपद के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के खुदरा गांव में एक शर्मनाक घटना सामने आयी है। कुछ युवकों ने चोरी के शक में मंद बुद्धि युवक को पहले बिजली के पोल से बांधा।

इसके बाद युवकों ने मंद बुद्धि युवक की जमकर पिटाई की। पिटाई से घायल होने पर उसे कहीं गायब कर दिया। पीड़ित के भाई ने पुलिस में शिकायत दी है। उसने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर गायब भाई की बरामदगी की मांग की है।

इस पूरी घटना का वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों में मंद बुद्धि युवक के साथ की गयी क्रूरता कैद है। मंद बुद्धि युवक की पिटाई का वायरल वीडियो 23 अक्टूबर का बताया जा रहा है।

यह भी पढेंः पूर्व जोनल चेयरमैनः सरकारी गनर छुट्टी पर थे, विरोधियों ने मौका पाकर पूर्व जोनल चेयरमैन को मारी गोली

इस मामले में थाना तुमकुही राज के गांव खुडूरा निवासी दीनानाथ यादव ने शिकायत दर्ज करायी है। दीनानाथ का कहना है कि उसका छोटा भाई चंचल यादव मंद बुद्धि है। वह अनजाने में कहीं भी चला जाता है। कुछ युवकों द्वारा उसे खंभे से बांधकर पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।

वह इस घटना के बाद से घर वापस नहीं पहुंचा है। दीनानाथ का कहना है कि पिटाई का वीडियो वायरल होने व शिकायत के बावजूद पुलिस ने अभी का आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button