ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Sonali Phogat Murder Case: सोनाली की डायरी ने बेपर्दा किये कईं राज़, पीए नेे की थी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश! जानिए मामले का पूरा अपडेट

नई दिल्ली: बीजेपी नेता और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट हत्याकांड में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। दरअसल बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान ने गोवा पुलिस से झूठ बोला कि उनको सोनाली के लॉकर के पासवर्ड के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। सुधीर ने पुलिस को गलत पासवर्ड बताकर गुमराह करने कोशिश की थी हालांकि लॉकर नहीं खुलने के बाद पुलिस ने लॉकर को सील कर दिया है। शुक्रवार को भी गोवा पुलिस सोनाली फोगाट के हिसार वाले घर पहुंची थी। वहां पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली, जिसके बाद पुलिस को वहां से तीन डायरियां मिली थी। गोवा पुलिस के इंस्पेक्टर थेरॉन डी’कोस्टा  ने कहा कि हम अभी भी मामले की जांच कर रहे हैं।

सोनाली की डायरी में आखिर क्या है राज

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सोनाली के घर से पुलिस ने तीन डायरियां बरामद की हैं। उन डायरियों में सोनाली फोगाट के भाषण, बीजेपी के बहुत से नेताओं और उनके लिए काम करने वालो का नंबर है। इसके अलावा डायरी में सुधीर सांगवान के जरिए दिए गए पैसों का भी रिकॉर्ड है। हरियाणा समेत कई राज्यों में सोनाली फोगाट के द्वारा निवेश किए गए पैसे का भी डायरी में जिक्र है। साथ ही सोनाली फोगाट की आय और व्यय का भी डायरी में उल्लेख किया गया है।

यह भी पढ़ें: जैकलीन के बाद बढ़ी नोरा की मुश्किलें, क्या एक्ट्रेस को आगे भी करना पड़ सकता है और भी परेशानियों का सामना?

पुलिस जांच में पता चला है कि सुधिर की नज़र सोनाली के फॉर्महाउस पर भी थी,जो 6.5 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी कीमत 6 से 7 करोड़ के बीच बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सोनाली फोगाट के पास करोड़ो की संपत्ति थी जिसके वजह से उनके पीए ने उनको ड्रग्स देकर उनकी हत्या कर दी।

वहीं, 23 अगस्त को सोनाली फोगाट के हार्ट अटैक से मौत की खबर आई थी। जिसके बाद सोनाली के परिवारवालों ने पीए सुधिर सांगवान पर हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। 27 अगस्त को सोनाली फोगाट का एक वीडियो सामने आया था जिसमे वह गोवा के क्लब में पार्टी करते दिख रही हैं। वीडियो में सोनाली लड़खड़ाते भी दिख रही थी जिसके बाद सुधिर से पूछताछ में सोनाली को ड्रग्स देने की बात सामने आई थी। अब देखना ये होगा कि सोनाली फोगाट हत्याकांड में अब क्या नया खुलासा होगा?


news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button