नई दिल्ली। रविवार को चीन में तख्तापलट की अटकलें लगायी जाता रहीं। चर्चा रही कि शी जिनपिंग को उनके ही घर में नज़रबंद कर दिया गया है। पूरे बीजिंग पर सेना ने अपना कब्जा जमा लिया है। जिनपिंग के शिन्हुआ गेट स्थित घर के बाहर एलीट फोर्स व पैराट्रुपर्स तैनात कर दिया गया है।
चीन में तख्तापलट की अटकलें को लगातार बल मिल रहा है। चीन का विदेश मंत्रालय अभी खामोश है। उसने इन अटकलों का कोई खंडन नहीं नहीं किया है। सोशल मीडिया पर तख्तापलट को होने के पुख्ता दावे हो रहे हैं। इससे बावजूद चीन सरकार कोई सफाई नहीं दे रही है।
यह भी पढेंः 10 करोड़ का इंजेक्शनः स्पाइनल मस्कुलर एट्रापी-2 से ग्रस्त 13 साल की सारा फात्मा की जिंदगी खतरे में
वैसे भी शी जिनपिंग आखिरी बार समकंद में एससीओ समिट की बैठक में भाग लेते देखे गये थे। वे पोलित ब्यूरो की हुई बैठक में नदारद थे। चर्चा है कि तख्तापलट की संभावनाओं को देखते हुए बीजिंग से अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है।
बताया गया है कि चीनी सेना शी जिनपिंग से नाराज है। बताया गया कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की प्रमुख सेना बल पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने शी जिनपिंग को सेना प्रमुख के पद से हटा दिया है।
अधिकांश सेना उनके स्थान पर ली कियाओमिन को अपने मुखिया के रुप में देखना चाहती है। इसको लेकर चीन की सेना में खींचतान जारी है।