औरैया। जनपद में एक बार फिर तेज रफ्तार जानलेवा साबित हुई है। यहां कार की तेज गति होने से भीषण सड़क हादसा हो गया। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के पास दुर्घटना में 3 लोगों मौत हो गयी। इस हादसे में कई लोग गंभीर रुप ले घायल हो गये।
यह हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली हाईवे पर हुआ। बताया गया है कि एक बैगन आर कार इटावा की तरफ से कानपुर जा रही थी। कार की तेज बहुत तेज गति थी। इस कारण वह सड़क पर डाक पार्सल की गाड़ी में पीछे से घुस गयी।
यह भी पढेंः शराब घोटालाः डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई के सामने पेश, आप को गिरफ्तारी की डर !
इससे कार में बैठे सभी लोग बुरी तरह फंस गये। इनमें तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी। जबकि चार लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल औरैया में भर्ती कराया है।
घटनास्थल पर पहुंची एसपी चारू निगम ने कार में फंसे लोगों का रेस्क्यू कराया। उन्होने कार में सवार 3 लोगों की मौके पर मौत होने की पुष्टि की। पुलिस अधीक्षक ने चार लोगों के गम्भीर रूप घायल होने की जानकारी दी। पुलिस मृतकों की पहचान के प्रयास कर रही है।