उत्तर प्रदेश

आगरा में 4 दोस्तों की रफ्तार ने ले ली जान,गांव में पसरा मातम!

Agra Car Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में एक बड़ा हादसा हो गया, जिससे की ताजनगरी में हाहाकार मच गया। बता दें कि ताजनगरी (Agra) में नहर में अनियंत्रित कार पलटने से हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल हो गए।

Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ramlala Pran Pratishta । News Today in Hindi

हादसा इतना भयानक था कि जिसने सुना उसकी रूह कांप उठी…चारों ओर मातम पसर गया। रफ्तार ने दोस्तों की जान ले ली। हादसे के बाद गांव में एक साथ चार दोस्तों की चिताएं जली। चार दोस्तों की मौत के बाद गांव में मातम पस गया। गमगीन माहौल में एक साथ एक ही गांव के चार दोस्तों की चिताएं जली। इस दौरान शासन औऱ प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। दरअसल आपको बता दें कि देर शाम शादी समारोह से लौटते समय ये हादसा हुआ।

Also Read: Latest Hindi News Ayodhya Ramlala Pran Pratishta । News Today in Hindi

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में 6 लोग मौजूद थे। हादसे के बाद कार के गेट लॉक हो गए थे। शीशा तोड़कर ग्रामीणों ने पानी में डूबे लोगों को बाहर निकाला था। बताया जा रहा है कि ये हादसा थाना ताजगंज दिगनेर रोड के पास हुआ था।

एक ही गांव के 4 लोगों की मौत

4 दोस्तों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया। परिवारों वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। हर ओर चीखें सुनाईं दे रही हैं। 4 परिवारों के चिराग बुझ गए…चार मांओं ने अपने बेटे को खो दिया। तो किसी बाप ने अपने बेटे को खो दिया। हादसे के बाद से ही गांव में तो मातम पसर ही गया। जिले के आला-अफसर भी मौके पर पहुंच गए।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button