न्यूज़मनोरंजन

Sreejita De Marriage News: 16 महीने में दुसरी बार शादी के बंधन में बंधी Big Boss 16′ फेम श्रीजिता डे

Big Boss16' फेम श्रीजिता डे ने एक बार फिर से रचाई शादी

Sreejita De Marriage News: Big Boss 16′ फेम श्रीजिता डे दूसरी बार बंगाली रीति-रिवाज से शादी रचाई है। गोवा में श्रीजिता ने पारंपरिक बंगाली रिवाज में अपने पति माइकल ब्लोहम-पेप से दोबारा शादी की। विदेशी दूल्हा का भारतीय अंदाज अब हर किसी का दिल जीत रहा है। वहीं इससे पहले हल्दी और मेहंदी की भी तस्वीरें श्रीजिता ने शेयर कीं।

Big Boss16′ फेम श्रीजिता डे ने एक बार फिर से रचाई शादी

‘बिग बॉस 16’ फेम श्रीजिता डे ने एक बार फिर से शादी रचाई है। बता दें कि साल 2023 में श्रीजिता ने अपने इस लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम पेप के साथ क्रिश्चियन तरीके से शादी रचाई थी। अब उन्होंने प्रॉपर देसी अंदाज में फिर से ब्याह रचाया है, जिसमें बंगाली दुल्हन श्रीजिता के माथे के मुकुट, हाथों में शाखा पोला, माथे पर सिंदूर और लाल बनारसी साड़ी में बेहद खूबसुरत लग रही हैं।

बिल्कुल पारंपरिक रखा लिबास


जहां आमतया अब फिल्मी और टीवी सितारे अपनी शादी में हल्के रंगों के आउटफिट पर जोर देते हैं, वहीं श्रीजिता ने इससे अलग अपना लुक बिल्कुल पारंपरिक रखा है।

शादी की तस्वीरें की social media पर शेयर


श्रीजिता लाल बनारसी ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। श्रीजिता ने शादी की 12 तस्वीरें पोस्ट की हैं।

Sreejita ने गोवा में रचाई शादी


गोवा मे रचाई की शादी का पूरा एल्बम श्रीजिता ने शेयर किया है, जिसमें कपल पारंपरिक भारतीय परिधान में बेहद खूबसूरत लग रहा है।

हल्दी और मेहंदी सेरिमनी की भी कई झलकियां


इससे पहले उन्होंने अपनी मेहंदी और हल्दी की रस्मों की कई तस्वीरें पोस्ट की थीं।

कपल ने इससे पहले क्रिश्चियन रिवाज से रचाई थी शादी

‘उतरन’ एक्ट्रेस श्रीजिता और ब्लोहम-पेप पिछले साल जर्मनी में एक कैथलिक फंक्शन में एक-दूजे के साथ नजर आए थे।

श्रीजिता इस लुक में आई नजर

हाथों में पान का पत्ता, माथे पर पोला की टहनी और मुकुट लिए को एक बंगाली दुल्हन के रूप में आगे बढ़ते हुए दिखाया गया था।

अगल अंदाज में दुल्हन को लेने पहुंचे दूल्हे राजा

दुल्हे राजा अपनी दुल्हन को लेने के लिए बड़ी सेडान कार की बजाय बाइक पर गया।

श्रीजिता ने हर रस्मों को किया पूरा


श्रीजिता ने अपनी शादी की सभी रस्में पूरी कीं। दूल्हे ने भी इन सभी रस्मों में हिस्सा लिया।

हल्दी सेरिमनी पर सफेद आउटफिट


श्रीजिता ने हल्दी समारोह की कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह और उनके पति सफेद आउटफिट पहने हुए थे।

धूमधाम से सेलिब्रेट की प्री वेडिंग


खूब धूमधाम से सेलिब्रेट की प्री वेडिंग। श्रीजिता की मेहंदी सेरिमनी की नजारा तो देखिए।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button