नई दिल्ली: आज के समय में सनी लियोनी (Sunny Leone) को कौन नही जानता है। वो बॉलीवुड की एक जानी मानी अदाकारा हैं जो अपने बोल्ड अदाओं के लिए काफी फेमस हैं। सनी लियोनी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। उनके तीन बच्चे हैं। अभी हाल ही में वो एक बार फिर सुर्खियों में बनी नज़र आ रही हैं। सनी लियोनी (Sunny Leone) एक फ्रॉड को लेकर अपने फैंस को आगाह कर रही हैं। सोमवार को अदाकारा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर फैंस को चेतावनी दी।
ट्वीटर पर दी चेतावनी
कल यानि सोमवार को सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपने ट्वीटर अकांउट पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा कि थाइलैंड में उनके नाम से एक इवेंट होने जा रहा है जो बिल्कुल फेक है। वो इस इवेंट का हिस्सा नही हैं और उनका इससे कुछ भी लेना-देना नही है। साथ ही उन्होने ये भी रिकवेस्ट किया कि ऐसे किसी भी फ्रॉड में ना फंसें।
यह भी पढ़ें: Alia in Hollywood: प्रियंका के बाद अब ये एक्ट्रेस हॉलीवुड में लगाएंगी अपनी एक्टिंग का तड़का, मूवी का फर्स्ट लुक आउट
सनी (Sunny Leone) ने ट्वीटर पर पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘नोटिस: मैं किसी भी तरह से इस अवार्ड शो से नहीं जुड़ी हूं और न ही इस अवार्ड शो/इवेंट के ऑर्गनाईजर्स को मेरा नाम इस्तेमाल करने का कोई अधिकार है। कृपया ध्यान दें कि आप ऐसे घोटालों में न फंस जाएं।
खुश हुए फैंस
अदाकारा के इस काम से उनके फैंस काफी खुश नज़र आ रहे हैं। साथ ही वो सनी का धन्यवाद कर रहे हैं कि उन्होने उनके फैंस को फ्रॉड में फसने से बचा लिया। बता दें सनी लियोनी की फैन फॉलोइंग बहुत ज़्यादा है। उनके हर फोटो और वीडियों को बहुत पसंद किया जाता है।
‘