उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़

BSP: सुप्रीमो मायावती ने मशहूर रूबी किन्नर को दिया टिकट

BSP : शहर की सरकार बनने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और प्रत्याशी वोटरों के पास पहुचकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिये लोगों से अपील कर रहे है
वही कई पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है तो वही देवरिया जिले में BSP ने रामपुर कारखाना नगर पंचायत सीट से अध्यक्ष पद के लिये रूबी किन्नर को चुनाव मैदान में उतारा है जिससे रामपुर कारख़ाना के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई हैं लोग रूबी किन्नर के साथ जुड़ रहे हैं और उनका खुल कर सहयोग कर रहे हैं

रूबी किन्नर (rubi kinnar)ने रामपुर कारखाना नगर पंचायत में चुनाव का समीकरण ही बदल दिया है रूबी किन्नर के प्रचार के लिए गैर जनपदों से भी किन्नरों ने डेरा डाल दिया है और वह नगर पंचायत के क्षेत्र वासियों से बधाई के साथ उनसे वोट(vote) मांगने की गुहार कर रही हैं।

आपकों बता दे कि रामपुर(Rampur) कारखाना नगर पंचायत में कुल 9,241 मतदाता है और 10 वार्ड हैं वही रूबी किन्नर(rubi kinnar) ने बताया कि अभी तक जितने भी चेयरमैन हुए हैं उन्होंने केवल अपना विकास किया है नगर पंचायत क्षेत्र का विकास नहीं किया है इसलिए वह नगर पंचायत क्षेत्रवासियों से राय लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही है उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना ही उनका मकसद है क्योंकि किन्नर(kinnar) समाज सब को दुआ देता है और बधाई देता है लेकिन उनसे कुछ लेता नहीं है बाहर से आये किन्नर भी उनका समर्थन कर रही है और जी जान लगाकर रूबी किन्नर (Rubi Kinnar) को जिताने के जोर-शोर से मेहनत कर रहे हैं हम आपको यहां बताते चलें कि रूबी किन्नर (Rubi Kinnar) BSP के सिंबल पर चुनाव लड़ रही हैं।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button