खेल

चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही टीम इंडिया, शमी-ईशान के बाद एक और दिग्गज खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर!

India Vs South Africa Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका (India Vs South Africa Test Series) के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज (India Vs South Africa Test Series)में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) बाहर हो गए हैं, जिनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है।

Also Read: Latest Hindi News Ram Mandir Pran Pratishtha । News Today in Hindi

आखिर क्यों बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़ ?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका (India Vs South Africa Test Series)के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच से पहले कहा बताया था कि सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वो तीसरे मुकाबले में भी नहीं खेल पाए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऋतुराज को मेडिकल टीम की देख-रेख में रखा था, लेकिन अब ऋतुराज टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। जिनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है।

विराट कोहली भारत लौटे..!

एक तरफ ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं, तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली परिवारिक कारणों से हिंदुस्तान लौट गए हैं। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि  विराट कोहली जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे। बीसीसीआई  के एक सूत्र ने बताया कि विराट कोहली 26 दिसंबर से टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं।हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर विराट कोहली भारत क्यों लौटे हैं।

ईशान किशन-मोहम्मद शमी भी टीम से बाहर!

दरअसल आपको बता दें कि टीम इंडिया को लगातार चोटिल खिलाड़ियों से जूझना पड़ रहा है, टीम इंडिया को पहले ही ईशान किशन और मोहम्मद शमी के रूप में झटका लगा है, टीम से ईशान किशन और मोहम्मद शमी दोनों ही बाहर हो गए हैं, जिससे की टीम इंडिया थोड़ी सी संकट में नजर आ रही है।

Also Read: Latest Hindi News Ram Mandir Pran Pratishtha । News Today in Hindi

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रवींद्र जड़ेजा, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन,  शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमरा,केएस भरत

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button