Terrorist Attack: राजस्थान के 4 लोगों की हुई मौत, 2 साल के बच्ची की भी गई जानजम्मू कश्मीर से आये दिन आतंकी हमले की खबर सामने आती रहती है। इसी बीच एक और खबर सामने आई है, जहां श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले हुए है जिसमें जयपुर के रहने वाले 4 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले में राजेंद्र सैनी और उनकी पत्नी ममता सैनी के साथ ही उनकी भतीजी पूजा सैनी और 2 साल के लिवांश सैनी की घटना पर ही मौत होने की पुष्टि हो गई है। तो वहीं पूजा सैनी के पति इस हमले के बाद जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। जिनका इलाज कटरा अस्पताल में चल रहा है। बता दे कि सभी मृतक जयपुर के चौमू थाना इलाके के पांच्यावाली ढाणी के रहने वाले है जो मां वैष्णो देवी की दर्शन के लिए गए हुए थे, मरने वालो में सास-ससुर और उनकी भतीजी के साथ ही दोहिता यानी दमाद भी शामिल है जो गंभीर रुप से घायल है जिनका इलाज अभी चल रहा है।
इस घटना के बाद जब घर वालो को यह खबर पता चला तो चौमू में मृतक के घर पर लोग ढांढस बंधाने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं मृतकों के परिजन सुशील सैनी ने कहा कि राजेंद्र सैनी के पीछे अब 2 बेटे और एक छोटी बेटी है, जो अभी छोटे है और सभी पढ़ाई करते हैं। उनको देखने वाला कोई नहीं रहा ऐसे में उन्हें आर्थिक सहीयोग के साथ साथ भविष्य में सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए।
इस को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि आतंकी हमले में जिनके परिवार ही उजड़े हैं, उनकी सहायता तो जरुर करना चाहिए साथ ही कहा कि यदि इन्हें किसी प्रकार से सहारा नहीं मिला तो ये दोनो शवों का अंतिम संस्कार भी नहीं कर सकेगें।
वहां के स्थानीय पार्षद मुकेश सैनी ने कहा कि राजेंद्र सैनी उनके बड़े भाई के जैसे थे, जो भाभी ममता और अन्य लोगों के साथ जम्मू कश्मीर गए थे। जिन पर आतंकी हमला हुआ और बस पलट गई, लेकिन अभी भी बाकि परिजनों की कोई सूचना नहीं मिली है। साथ ही कहा कि सरकार को आंतकवाद को जड़ से खत्म करने के कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए।