मुख्य सचिव ने विशेष सचिवों से कहा- हर विभाग कुछ नया करने का लक्ष्य निर्धारित करें
दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि शासकीय कार्यों में पारदर्शिता होनी चाहिए। इसके लिए प्रदेश सरकार डिजिटलीकरण पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी उद्देश्य के लिए मानव संपदा पोर्टल शुरु किया गया है। सभी विशेष सचिवों को भी मानव संपदा पोर्टल की ट्रेनिंग दिलायी जाएगी।
लखनऊ: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने योजना भवन में उत्तर प्रदेश सचिवालय में तैनात समस्त विशेष सचिवों के साथ बैठक की। उन्होने कहा कि हर विभाग कुछ नया करने का लक्ष्य निर्धारित करें।
मुख्य सचिव ने विशेष सचिवों से कहा कि वे अपने विभागों में कुछ न कुछ नया करने का लक्ष्य रखें। सभी अपने विभागों को बेहतर बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि यह नया उत्तर प्रदेश है। इसमें सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण हैं।
यह भी पढेंः बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह बोले- जेल जाना मंजूर, लेकिन बाबा रामदेव से नहीं मांगूंगा माफी
दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि शासकीय कार्यों में पारदर्शिता होनी चाहिए। इसके लिए प्रदेश सरकार डिजिटलीकरण पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी उद्देश्य के लिए मानव संपदा पोर्टल शुरु किया गया है। सभी विशेष सचिवों को भी मानव संपदा पोर्टल की ट्रेनिंग दिलायी जाएगी।
बैठक में अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमन्त राव, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डॉ0 देवेश चतुर्वेदी समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।