Delhi Hand Grenades: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली ( Delhi ) के मेट्रो विहार इलाके में ग्रेनेड (Hand Grenades) बरामद किए गए है। जिससे लोगों के बीच दहशत का महौल बना हुआ है। साथ ही मेट्रो विहार (Metro Vihar) में ग्रेनेड बम होने की खबर से अधिकारियों में भी हड़कंप मचा गया। इसके बावजूद सभी अधिकारियों ने बड़ी सूझबूझ से किसी तरह से स्थिति को काबू किया। इस घटना के बाद से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अलर्ट हो गई है इलाके के आस पास भारी पुलिस बल (Police Force) तैनात कर दिया गया।
दिल्ली के मेट्रो विहार इलाके मे हैंड ग्रेनेड की खबर ने सनसनी फैला दी है। पुलिस ने हैंडग्रेनेड यानी की हाथ से बनाए गए बारूद बम एक खेत से बरामद किए है। एक दो नहीं बल्कि पूरे 6- 7 बमों की बरामदगी की गई। बता दें इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस की चौकसी से एक शक के घेंरें में आए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने इस पूरी घटना को बेहद ही संजीदगी से लिया है।पुलिस पता लगाने की पूरी कोशिश में लगी है। इस वाक्यें के तार कहा से जुड़े हुए है इसके पीछे कही कोई संगठन की साजिश तो नहीं है।जिससे के बाबत पुलिस की जांच मं जुट गई है। अभी इतनी ही जानकारी सामने आई है फिलहाल पूरे मामले में जांच की जा रही है। यह ग्रेनेड्स यहां कैसे आए और इनका कहां इस्तेमाल होने वाला था, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।