Maha Kumbh 2025: दूरबीन और माइक्रोस्कोप लेकर बैठे रहे विरोधी… महाकुंभ के समापन पर विपक्ष पर भड़के सीएम योगी
प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ 45 दिनों के बाद संपन्न हो गया। गुरुवार को मेला ग्राउंड में समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम योगी ने सफाई कर्मियों के साथ नाविकों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम योगी ने सफाई कर्मियों के लिए खास घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हमला भी बोला है।
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ 45 दिनों के बाद संपन्न हो गया। यह आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चला। इस दौरान 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। समापन के बाद भी श्रद्धालु लगातार प्रयागराज पहुंच रहे हैं। गुरुवार को मेला ग्राउंड में समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम योगी ने सफाई कर्मियों के साथ नाविकों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रयागराज आधुनिक शहर बन गया है। सभी ने कार्यक्रम का अच्छा आयोजन किया है। हर विभाग ने कार्यक्रम में सहयोग किया है। भव्य आयोजन के लिए सभी को बधाई, सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े स्वच्छता अभियान के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने आज यह पुरस्कार प्राप्त किया।
पढ़े : सीएम योगी ने त्रिवेणी संगम पर गंगा का विधिवत पूजन कर महाकुंभ 2025 का किया औपचारिक समापन
प्रयागराज की जनता का आभार
उन्होंने आगे कहा, मैं प्रयागराज की जनता का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने पिछले दो महीनों से इस आयोजन (महाकुंभ) को अपने घर जैसा माना है। मैं समझ सकता हूं कि शहर की आबादी 20-25 लाख है, ऐसे में जब 5-8 करोड़ लोग एक साथ आते तो क्या स्थिति होती।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
सफाईकर्मियों को मिलेगा अतिरिक्त बोनस
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि, महाकुंभ में लगे यूपी के सफाई कर्मचारियों को 10 हजार रुपये का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। वहीं, स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा राशि दी जाएगी। अप्रैल से कर्मचारियों के खातों में पैसे भेजे जाएंगे।
विरोधियों ने उन्हें बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ा: योगी
सीएम योगी ने कहा कि आस्था का इतना बड़ा समागम दुनिया में कहीं नहीं हुआ। 66 करोड़ 30 लाख लोग किसी आयोजन का हिस्सा बने, इसमें अपहरण, लूट, छेड़छाड़, बलात्कार जैसी कोई घटना नहीं हुई। विपक्ष दूरबीन और माइक्रोस्कोप लगाने के बाद भी ऐसी घटनाओं को उजागर नहीं कर सका। बदनामी का कोई मौका नहीं छोड़ा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
उन्होंने आगे कहा कि मौनी अमावस्या पर यहां 8 करोड़ श्रद्धालु थे। इतना बड़ा जनसैलाब प्रयागराज आने के लिए तैयार था। पक्ष-विपक्ष लगातार झूठा प्रचार कर प्रयागराज को बदनाम कर रहे थे। कुछ लोग किसी और जगह की घटना का दृश्य दिखाकर प्रयागराज को बदनाम कर रहे थे। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में दुखद घटना हुई, हमारी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं। इसकी आड़ में कहीं और की घटना को प्रयागराज से जोड़ दिया गया। जनता ने ऐसे लोगों को पूरी तरह से नकार दिया है और साबित कर दिया है कि वह आपके झूठे प्रचार में नहीं आने वाली है।
हर विभाग ने दिया पूरा सहयोग-सीएम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 पर कहा कि इस आयोजन में हर विभाग ने अपने-अपने स्तर पर योगदान दिया है। आज महाकुंभ के बहाने प्रयागराज स्मार्ट सिटी के रूप में चमक रहा है। मैं प्रयागराज के लोगों को भी बधाई देना चाहूंगा कि पिछले दो महीनों में उन्होंने बिना किसी झिझक के इस आयोजन को अपना घरेलू आयोजन माना।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV