उत्तर प्रदेशक्राइमन्यूज़राज्य-शहर

UP Hamirpur News: आंख में मिर्ची झोंककर युवक से 1 लाख 80 हजार की लूट की वारदात को लुटेरों ने दिया अंजाम

इंडियन बैंक मौदहा से रमेश चंद्र अपने एक साथी के साथ बाइक से गांव की छोटी शाखा छिमौली जा रहे थे। वहीं सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवार तीन युवकों ने युवक पर मिर्ची पाउडर डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया

UP Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिमौली गांव निवासी रमेश चंद्र इंडियन बैंक से 1 लाख 80 हजार रुपए निकाल कर अपने साथी के साथ अपने गांव जा रहें थे। गांव के रास्ते में सामने से आ रहे बाइक सवार अज्ञात तीन युवकों ने बड़ेरी नाला के पास युवकों की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर पैसों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ‌क्षेत्राधिकारी मौदहा और अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों के ज़रिए से अभियुक्तगणों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है।

पूरा मामला हमीरपुर जनपद के मौदहा थाना क्षेत्र के बड़ेली नाला का है। जहां इंडियन बैंक मौदहा से रमेश चंद्र अपने एक साथी के साथ बाइक से गांव की छोटी शाखा छिमौली जा रहे थे। वहीं सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवार तीन युवकों ने युवक पर मिर्ची पाउडर डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया। वहीं क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से हड़कंप मच गया है। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी मौदहा और अपर पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों के ज़रिए से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा हैं। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button