Sub- Varient JN.1: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को 8 नए संक्रमित मरीज पाए गए, गुरुवार को 6 नए मरीज और उनमें एक नए मरीज पाए गए हैं। प्रदेश में महज 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। नये सब वैरियंड का प्रभाव सामान्य और हल्के लक्षणों में ही दिखाई दे रहा है। देश में कोरोना वायरस के जेएन.1 sub-varients के 41 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमण के इस स्वरूप के मामले बढ़कर 110 हो गए हैं। 8 दिसंबर को केरल में पहली बार पाए गए नए कोरोना sub- varient JN.1 के मामले अब 9 राज्यों में फैल चुके हैं। बुधवार को दिल्ली में भी इस नए वेरिएंट का पहला मामला दर्ज किया गया। वहीं, गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, गोवा में 14, महाराष्ट्र में 9, केरल में 6, राजस्थान और तमिलनाडु में 4- 4 और तेलंगाना में 2 मामले सामने आए थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, बुधवार को देश में covid-19 के 529 नए मामले सामने आए और अब 4,093 मरीजों का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में बुधवार को covid के नए मामलों में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई जहां 87 संक्रमण दर्ज किए गए जबकि मंगलवार को 37 नए मामले आए थे।
Also Read: Latest Hindi News sub- varient JN.1 । News Today in Hindi
आपको बता दें राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार यानि 27 दिसंबर को प्रदेश में 8 नए संक्रमित मरीज मिले थे। गुरुवार 28 दिसंबर को 6 नए मरीज और सामने आए हैं। इनमें बारां, भरतपुर, जयपुर, झालावाड़, नागौर और सीकर में एक एक नए मरीज पाए गए हैं। बुधवार तक 32 एक्टिव मरीज थे जिनमें से 2 मरीजों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आ चुकी है। गुरुवार के 6 नए मरीजों को जोड़ने के बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 36 हो गई है। प्रदेश में अब तक दो संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। प्रदेश के सभी जिलों में सैम्पलिंग की संख्या बढाने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार सैंपलिंग बढ़ाया जा रहा है। बुधवार को राजस्थान में महज 1052 लोगों के सैंपल लिए थे जबकि गुरुवार को 1148 सैंपल लिए गए। इनमें सबसे ज्यादा सेंपलिंग 353 जयपुर में की गई। कोटा में 145, अजमेर में 85, जोधपुर में 87, झुंझुनूं में 62, चित्तौड़गढ़ में 74, उदयपुर में 65 और टोंक में 61 सहित अन्य सभी जिलों में भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन मे रखा गया है। संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। संक्रमित लोगो के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल भी लिए जाएंगे।
Read: Latest Hindi News Today | Today Hindi Samachar
ठंड के कारण भी बढ़ रहे corona case
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह 8 बजे तक का covid अपडेट दिया। इसमें कहा गया था कि बीते 24 घंटों में corona virus के संक्रमण से देशभर में 3 लोगों की मौत हुई। कर्नाटक में 2 और गुजरात में 1 मरीज की मौत हुई। ठंड और corona virus के नए sub varient के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी। देश में corona virus से अब तक 5 लाख, 33 हजार, 340 मौतें हो चुकी हैं।
सतर्कता जरूरी – डॉ. विजय फौजदार
जयपुर जिले में गुरुवार यानि 28 दिसंबर को एक नया संक्रमित मरीज सामने आया है। बुधवार तक 32 एक्टिव मरीज थे। पिछले 3 दिन में कई नए मरीज सामने आए। कुछ मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है। ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में 36 पहुंच गई है। डॉ. फौजदार ने बताया कि सभी मरीजों में लक्षण हल्के हैं, लेकिन सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है। अगर किसी भी व्यक्ति को खांसी, जुकाम और बुखार जैसी बीमारी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। डॉक्टर की सलाह से दवाएं लें और corona की जांच कराएं।
Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi
ज्यादा खतरनाक नहीं है नया सब वेरिएंट
डॉक्टरों के मुताबिक corona का नया sub varient JN-1 ज्यादा खतरनाक नहीं है। इससे प्रभावित ज्यादातर मरीजों में सामान्य और हल्के लक्षण ही देखने को मिल रहे हैं। शुगर, हार्ड और किडनी के साथ सांस की तकलीफ वाले मरीजों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए। अस्पताल पहुंचने से पहले कोरोना गाइड लाइन की पालना जरूर करें।