JAC Board Result 2023: JAC 12th Arts Commerce Result 2023 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के लिए JAC 12वीं के परिणाम 2023 घोषित कर दिए हैं।
JAC बोर्ड का रिजल्ट 30 मई को कक्षा 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूली शिक्षा और (Shiksha-vibhag)के सचिव K K ravi kumar और जैक के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया कक्षा 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हुई थी और 5 अप्रैल मे खत्म हुई थी . और कक्षा 12 वीं आर्ट्स में 12 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं, 12 वीं कक्षा कॉमर्स में करीब 38000 परीक्षार्थी ने भाग लिया था. जारी नतीजे के मुताबिक जेएसी 12 वीं में 95.38 फीसदी छात्र पास हुए वहीं 12वी साइस में 81.34 फीसदी पास हुए.
आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट @jacresults.com /commerce, jacresults.com /art , jharresults.nic .in, पर अपना परिणाम देख सकते है अब स्क्रीन पर एक Login Page प्रदर्शित होगा. अब स्टुडेंटस को आवश्यक फ़ील्ड में अपना रोल नंबर भरे और फिर submit button पर क्लिक करें और 12वीं रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर दिख जाएगा.
रि़जल्ट जानने के लिए छात्रों को मैसेज करना होगा- Result JH12 roll number या 56263 और इसे 5676750 पर सेंड कर दें. पिछले साल के 92.75 फीसदी की तुलना में इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत घटकर 88.60 % फीसदी रह गया है.वहीं आर्ट्स स्ट्रीम ने इस साल 2023 में 95.97 % पास हुए है
Read Also: IPL में रनों की बौछार करने वाले क्रिकेटर अब रखेंगे फिल्मी दुनिया में कदम
JAC 12th Arts Commerce Result 2023 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के लिए JAC 12वीं के परिणाम 2023 घोषित कर दिए हैं।