Hamas-Israel war: पूरी दुनिया आज हमास की हैवानियत को देख रही है, किस कदर हमास मासूम लोगों को अपना निशाना बना रहा है। किस कदर वो मासूम महिलाओं को पहले तो मौत के घात उतार रहा है, और फिर महिलाओं के शवों की परेड निकाली जा रही है। तस्वीरें हर किसी को डरा रही हैं, और ये सोचने पर मजबूर कर रही हैं, कि आखिर कोई इतना हैवान और शैतान कैसे हो सकता है। आतंकी हमास के विरोध में कई सारे देश है, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो हमास का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कई देश ऐसे हैं जो हमास का खुलकर विरोध कर रहे हैं। इन्हीं में से एक भारत है। भारत के नागरिक हमास का विरोध कर रहे हैं, और इजरायल के समर्थन में धुआंधार रैली निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में भारत में हिंदू संगठन भी सड़कों पर उतरकर आतंकवादी संगठन हमास के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं और खुलेआम नारेबाजी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हिंदू संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने आतंकी संगठन हमास के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया औऱ आतंकी हमास का पुतला दहन किया। बता दें कि इस दौरान हिंदू संगठन समिति के जिला संयोजक नरेंद्र पवार ने तो ये तक कह डाला की भारत में आतंकी संगठन हमास की एक बी टीम काम कर रही है। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि कुछ लोग भारत में रह रहे हैं औऱ समर्थन आतंकी हमास का कर रहे हैं। जिसमे हैदराबाद के AIMIM चीफ ओवैसी और जम्मू कश्मीर की अलगाववादी नेता मोहम्मद मुफ्ती जैसे बड़े नाम शामिल है। ये वो बड़े नेता हैं, जो खुलकर हमास का समर्थन कर रहे हैं। हिंदू संगठन समिति ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि इन जैसे आतंकी इस्लामी मानसिकता की सोच रखने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्ऱवाई करनी चाहिए।चूंकि ये लोग हमास की बर्बरता का समर्थन कर रहे हैं।जिसके चलते ऐसी इस्लामी आतंकी सोच रखने वाले व्यक्ति भारत देश में आतंक को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। जिसको देखते हुए ऐसे लोगों पर कड़ी कार्ऱवाई सख्त जरूरी है।साथ ही ऐसे लोगों की संपत्ति की भी जांच करानी चाहिए। हिंदू संगठन के नेताओं ने आगे कहा कि इन लोगों को विदेशों से फंडिंग मिलती है, औऱ ये लोग भारत के खिलाफ ही साजिश रच रहे हैं।
Read: Sports News Latest Update in Hindi | Khel Samachar | News Watch India
हिंदू संघर्ष समिति के जिला संयोजक नरेंद्र पवार के कहा कि वो इजराइल में गाजापट्टी में आतंकी गतिविधियां चलाने वाले हमास नाम के आतंकी संगठन का खुलकर विरोध करते है। क्योंकि उसने इसराइल के निहत्थे, बेबस, लाचार महिला-पुरुष और बच्चों पर बर्बरता से हमला किया है, जिसकी वो निंदा करते हैं। भारत में भी हमास की बी टीम काम कर रही है, जो भारत में रहते हुए हमास का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने हैदराबाद के भाई जान ओवैसी और जम्मू कश्मीर की अलगाववादी नेता महबूबा मुफ्ती का भी नाम लिया औऱ जमकर हमला बोला। हिंदू संगठन के नेताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मांग करते हुए कहा कि जो लोग इस तरह की भाषा बोल रहे हैं उन सब लोगों की जांच होनी चाहिए, क्योंकि बाहर विदेशों से उनके पास फंडिंग आ रही है। औऱ ये लोग भारत में रहते हुए भारत में एक बड़ी साजिश रच रहे हैं। ऐसे सांपों के फनो को कुचलने का काम भारत की सरकार को करना चाहिए।