पुलवामा: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के द्रवगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड में लश्कर-ए-तयैबा के तीन दहशतगर्द मारे गये। मरने वाले आतंकवादियों में एक आतंकवादी पिछले माह एक पुलिसकर्मी की हत्या करने वाले आतंकवादियों में शामिल था। ये सारे आतंकवादी स्थानीय हैं और ये आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तयैबा से जुड़े हुए थे।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि एक आतंकवादी शनिवार की रात में हुई मुठभेड में मारा गया, जबकि दो आतंकवादी रविवार को हुई मुठभेड में मारे गये। इनकी पहचान जुनैद शिरगोजरी, नजीर भट्ट, इरफान अहमद मलिक के रुप में हुई है। ये तीनों जम्मू-कश्मीर के ही रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम करेगी बदलाव, यह खिलाड़ी हो सकता है टीम में शामिल
पुलिस महानिरीक्षक का दावा है कि जुनैद शिरगोजरी ने 13 मई को पुलिस कर्मी रियाज अहमद की उसके घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि उसकी आठ साल की बच्ची घायल हो गयी थी। मारे गये आतंकवादियों के पास से एक एके-47, पिस्टल सहित गोला बारुद भी बरामद किया गया है।