ट्रेंडिंगन्यूज़बॉलीवुड

‘टाइगर 3′ की एडवांस बुकिंग ने तोड़ा’जवान’, का रिकॉड , हैदराबाद में टिकट के लिए लगी लंबी कतार

Tiger 3 Advance Booking: स्टारर सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की tiger 3 की रिलीज में तीन दिन बाकि है। ऐसे में tiger 3 जी जान लगाकर एडवांस बुकिंग पर फोकस किए (Tiger 3 Advance Booking) है। अब देखना ये है कि कैसे ये जवान और पठान जैसी साल की सबसे बड़ी फिल्मों को टक्कर दे पाती है।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान साल की दूसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ला रहे हैं। ‘किसी का भाई किसी की जान’ के बाद अब वह ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे। बीते शुक्रवार को यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स ‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग शुरू हुई। सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म ठीक दिवाली पर रिलीज (Tiger 3 Advance Booking) हो रही है। महज 6 दिनों के अंदर ‘टाइगर 3’ की साढ़े तीन लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी है। माना जा रहा है कि पहले दिन फिल्म को तगड़ी ओपनिंग मिल सकती है। आइए बताते हैं सात दिन में ‘tiger 3’ ने प्री-रिलीज में कितने करोड़ कमा लिए हैं। 7 नवंबर यानि मंगलवार तक 2 लाख 88 हजार 515 टिकटें ‘tiger 3’ की बुक हुई थीं। यानी फिल्म ने 8 करोड़ का व्यापार करने में सफलता हासिल की थी। अब sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘tiger 3’ ने 8 नवंबर यानि बुधवार तक 9.89 करोड़ रुपये का कारोबार प्री-रिलीज में कर लिया है। जी हां, इसकी 36 लाख 34 हजार टिकटें एडवांस बुकिंग में बिक चुकी हैं। 2डी में 343992 टिकटें तो आईमैक्स 2डी में साढ़े सात हजार से ज्यादा टिकटों की बिक्री (Tiger 3 Advance Booking) हुई। वहीं, 4डीएक्स में 1584 टिकटों की सेल हुई।

Also Read More:Latest Hindi News bollywood movies | Bollywood Samachar Today in Hindi Tiger 3 tiger 3 advance booking

टाइगर 3′ की एडवांस बुकिंग

तेलुगू में ‘tiger3’ ने 12 लाख 46 हजार रुपये का एडवांस बुकिंग कलेक्शन किया तो तमिल में ये आंकड़ा महज 20 हजार रहा। लेकिन नोटिस करने वाली बात ये है कि आंध्र और निजाम में ‘टाइगर 3’ रिकॉर्ड कायम कर (Tiger 3 Advance Booking) सकती है। जी हां, अब तक की टॉप 10 फिल्मों में ‘टाइगर 3’ को जगह मिल सकती है।

Read Here:Uttar Pradesh News Today | उत्तर प्रदेश न्यूज़ – News Watch India

‘जवान’ है यहां नंबर वन

निजाम और आंध्र जैसे सर्किट में ‘जवान’ ने इतिहास रखा था। पहले दिन इसकी एडवांस बुकिंग 40 करोड़ से अधिक थी तो पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 70 करोड़ के पार। इन नंबर्स के साथ निजाम और आंध्र में शाहरुख खान की फिल्म ने बढ़िया रिस्पॉन्स हासिल किया था। ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ के बाद ‘jawan’ दूसरी सबसे अधिक हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म इस सर्किट में बन (Tiger 3 Advance Booking) गई थी।

निजाम और आंध्र में ‘tiger3’ बनाएगी रिकॉर्ड

अब माना जा रहा है कि ‘tiger3’ भी निजाम और आंध्र में रिकॉर्ड बना सकती है। ‘jawan’, ‘pathar’, ‘दंगल’, ‘PK’, ‘सुल्तान’, ‘वॉर’, ‘पद्मावत’, ‘संजू’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘tiger zinda hai से लेकर ‘धूम 3’ जैसी ये 10 फिल्में ऐसी थी जिन्होंने निजाम और आंध्र जैसी जगह में सबसे ज्यादा कलेक्शन कर इतिहास रचा था। अब ‘टाइगर 3’ एडवांस बुकिंग में इन सर्किट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में संभव है कि ये टॉप 10 फिल्मों में शुमार हो (Tiger 3 Advance Booking) जाए।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button