तिहाड़ जेलः दिल्ली के मंत्री सतेन्द्र जैन का जेल से एक और वीडियो वायरल, केजरीवाल- सिसोदिया की बोलती बंद
इससे तीन दिन पहले सतेन्द्र जैन का जेल के अंदर मसाज कराने का वीडियो सामने आया था। तब अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने सतेन्द्र जैन के बचाव में मीडिया के सामने बयान दिये थे। उन्होने इसे मसाज न कहकर चिकित्सक द्वारा फिजियोरेपी बताया था। जो व्यक्ति मसाज कर रहा था, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उसे फिजियोथेरिस्ट बताया था, जबकि उसके वह नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में बंद कैदी निकला।
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सतेन्द्र जैन का बुधवार को जेल से एक और वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में सतेन्द्र जैन की जेल कोठरी में सलाद, फल और बाहर से मंगाया गया बढिया खाना खाते नजर आ रहे हैं। जबकि जेल नियमों के मुताबिक अदालत के आदेश पर ही घर का खाना उपलब्ध कराया जा सकता है।
भाजपा का आरोप है कि दिल्ली के मंत्री सतेन्द्र जैन जेल में कैदियों की नहीं बल्कि किसी रिजॉर्ट में मिलने वाली एशो आराम व विलासिता के साथ समय गुजार रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने से आम आदमी पार्टी (आप) व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व दूसरे नेताओं की बोलती बंद हो गयी है। वे इस मामले में वे कोई सफाई नहीं दे पा रहे हैं।
यह भी पढेंःपिपलेश्वर शिव-शनि मंदिरः मेरठ में शरारती तत्वों ने मंदिर की मूर्तियां की खंडित, दान पेटी भी चुरायी
इससे तीन दिन पहले सतेन्द्र जैन का जेल के अंदर मसाज कराने का वीडियो सामने आया था। तब अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने सतेन्द्र जैन के बचाव में मीडिया के सामने बयान दिये थे। उन्होने इसे मसाज न कहकर चिकित्सक द्वारा फिजियोरेपी बताया था। जो व्यक्ति मसाज कर रहा था, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उसे फिजियोथेरिस्ट बताया था, जबकि उसके वह नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में बंद कैदी निकला।
मसाज करने वाले कैदी की सच्चाई छुपाने व मसाज को फिजियोरेपी बताकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा को ही घेरने की कोशिश की थी। दोनों ही मामलों की सच्चाई सामने आने और सतेन्द्र जैन के जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिये जाने संबंधी एक और वीडियो वायरल से आम आदमी पार्टी बैकफुट पर है। केजरीवाल सहित सभी आप नेताओं की बोलती बंद हो गयी है। वे इस मामले में कुछ कहने से बचते नज़र आ रहे हैं।