PM Modi to visit Haryana: आज हरियाणा को देंगे पीएम मोदी सौगात, जानें क्या है पर कार्यक्रम?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती पर हरियाणा के दौरे पर रहेंगे। जहां वे हिसार से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान सेवा का शुभारंभ करेंगे और नए एयरपोर्ट टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। वे यमुनानगर में 800 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट और रेवाड़ी बाईपास परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
PM Modi to visit Haryana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती के अवसर पर यानी आज 14 अप्रैल, सोमवार को हरियाणा के हिसार जाएंगे। हिसार में पीएम मोदी महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हवाई सेवा की औपचारिक शुरुआत करेंगे और नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह हरियाणा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि, इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी हवाईअड्डा टर्मिनल के दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान वह यहां से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
पढ़े : जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को देश ने दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने किया नमन
पीएम मोदी का हरियाणा दौरा…
- अज सबसे पहले पीएम मोदी हरियाणा के हिसार जाएंगे। इसके बाद वह सुबह करीब 10:15 बजे हिसार से अयोध्या के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे।
- प्रधानमंत्री हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखेंगे।
- प्रधानमंत्री मोदी हिसार में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- इसके बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वे यमुनानगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
हिसार के अलावा आसपास के जिलों के लिए भी सौगात – सीएम
सीएम ने कहा कि, यह एयरपोर्ट न केवल हिसार नहीं बल्कि आसपास के जिलों के लिए भी बड़ी सौगात साबित होगा। हवाई सेवाएं शुरू होने से क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और निवेश को नई गति मिलेगी। पीएम मोदी का यह दौरा हरियाणा के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा, हांसी विधायक विनोद भ्याणा, विधायक रणधीर पनिहार मौजूद रहे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
पीएम मोदी एक्स पोस्ट
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार दोपहर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, ‘अंबेडकर जयंती पर कल (सोमवार) का दिन हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित होगा। सुबह करीब 10:15 बजे मैं हिसार-अयोध्या के बीच वाणिज्यिक उड़ान का उद्घाटन करूंगा और हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखूंगा। दोपहर में यमुनानगर में विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित कई कार्यक्रम होंगे।
अम्बेडकर जयंती पर कल का दिन हरियाणा की विकास यात्रा को समर्पित रहेगा। सुबह करीब 10:15 बजे हिसार-अयोध्या के बीच कमर्शियल फ्लाइट का शुभारंभ और एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करूंगा। दोपहर बाद यमुनानगर में भी कई प्रोजेक्ट्स से जुड़ा कार्यक्रम है।https://t.co/S7dmOTUErm
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2025
एक जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी हरियाणा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। हवाई यात्रा को सुरक्षित, किफायती और सभी के लिए सुलभ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप पीएम मोदी हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV