न्यूज़बड़ी खबरराजनीतिराज्य-शहर

काफी अहम है आज की कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से नीतीश कुमार की मुलाकात

Nitish Kumar News: रविवार को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई थी। आज खड़गे से कुमार और तेजस्वी मुलाक़ात करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि खड़गे और कुमार की यह मुलाकात विपक्षी एकता के लिए काफी अहम् है। इस मुलाकात के बाद विपक्षी एकता की अगली राजनीति तय होगी और अगला रोड मैप भी तैयार होगा। खड़गे से मुलाकात के बाद पटना की बैठक की तारीख भी तय हो सकती है।

बता दें कि कुमार एक तरह से विपक्षी एकता के प्रमुख सूत्रधार बने हुए हैं। वे अप्रैल महीने से ही लगातार विपक्षी नेतों से मिल रहे हैं। उत्तर भारत के अधिकतर नेतों से उनकी मुलाकत हो चुकी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आज जब खड़गे से उनकी मुलाकात होगी तो सभी दलों से मिले फीडबैक की चर्चा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से हो सकती है। इसके बाद आगे की रणनीति बनायी जायेगी। कहा जा रहा है कि नवीन पटनायक और केजरीवाल अभी पूरी तरह से कांग्रेस के साथ जाने को तैयार नहीं है ऐसे में इस बात की सम्भावना ही कि नीतीश कुमार कोई ऐसी व्यवस्थ क्र सकते है जिससे केजरीवाल और पटनायक को साथ लाया जा सके। खबर यह भी है कि खड़गे ने नीतीश कुमार को उत्तर भारत के नेताओं को एक मंच पर लाने का गृह किया था। दक्षिण भारत में विपक्षी एकता की कहानी को कांग्रेस खुद ही देख रही है। इसलिए आज की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। खड़गे से मुलाकात और बात के बाद पटना की संभावित बैठक पर भी चर्चा होगी। नीतीश कुमार भी चाहते हैं कि पटना में विपक्षी नेताओं की एक शानदार बैठक हो। कई बार उसकी संभावित तारीख भी तय की गई। लेकिन आज जब खड़गे से भेंट होगी तो पटना बैठक की तारीख भी तय की जा सकती है। ममता बनर्जी से मुलाकात के दौरान ही ममता ने नीतीश से आग्रह किया था कि जिस तरह से जेपी आंदोलन की शुरुआत पटना से हुई थी ,ठीक उसी तरह से विपक्षी एकता की शुरुआत पटना से हो। फिर बीजेपी से लोहा लिया जाएगा।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button