चंदौली। सोमवार तड़के रेलवे ट्रैक पर काम करने वाली मशीन के अचानक बेपटरी हो जाने पर प्रयागराज डीडीयू जंक्शन डाउन रेल रूट घंटों बाधित रहा। इस रेल मार्ग पर आ रही आठ से ज्यादा ट्रेनों को जहां की तहां रोक दिया गया, जिससे हजारों रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
डिप्टी एसएस, डीडीयू आरएन पाण्डे ने बताया कि डीडीयू जंक्शन रेल यार्ड के ब्लॉक हट-बी के पास रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा था। इसी दौरान ट्रैक मशीन अचानक बेपटरी हो गयी, जिससे प्रयागराज डीडीयू जंक्शन डाउन रेल रूट एकदम से बाधित हो गया और प्रयागराज से डीडीयू जंक्शन की तरफ आने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें जहां की तहां रोकना पड़ा। इन ट्रेनों में जोधपुर एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, मुंबई जनता एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, कालका मेल, मुंबई मेल, महानंदा एक्सप्रेस, जोगबनी एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनें शामिल हैं, जिन्हें रेल मार्ग बाधित होने के कारण जहां की तहां रोकना पडा।
यह भी पढेंःतिरुपति बालाजी दर्शन को गईं अभिनेत्री अर्चना गौतम से अभद्रता, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
आरएन पाण्डे ने बताया कि घंटों कड़ी मशक्कत के बाद बेपटरी हुई मशीन को पटरी पर लाया जा सका और इसके बाद ही इलाहाबाद -डीडीयू रेलवे लाइन को चालू किया गया। रेलवे लाईन पर ट्रेनों का आवागमन शुरू होने पर अधिकारियों ने चैन की सांस ली, हालांकि इस दौरान यात्रियों को हुई परेशानी के लिए भी रेलअधिकारियों ने खेद जताया।