मेरठ। अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर एक शोहदा युवती को ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती आरोपी युवक को सबक सिखाने के लिए बेंगलुरु से मेरठ पहुंच गई। उसने युवक को गिरफ्तार करके जेल भिजवा दिया। आरोपी मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का रहने वाला है।
सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
बेंगलुरु की रहने वाली एक महिला की सोशल नेटवर्क से मेरठ के रहने वाले जुबैर से दोस्ती हो गई थी। इन जल्द ही दोनों के दोनों के बीच अवैध संबंध भी बन गये। इस दौरा जुबैर ने चोरी छुपे महिला के अंतरंग फोटो ले लिये। वह बाद में अश्लील फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर महिला को परेशान करने लगा।
यह भी पढेंः ओवैसी पर हमलाः यूपी के मंत्री निषाद बोले- ओवैसी पर क्या कहूं, मुस्लिमों ने ही ओवैसी का जीरो कर दिया
जुबैर महिला के अश्लील फोटो कभी सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता। तो कभी उससे वीडियो काल कर अश्लील चैट करने लगता। इससे महिला के परिजन भी परेशान हो गए। उन्होंने आरोपी से अपनी हरकत से बाज आने को कहा, लेकिन वह नहीं माना।
रात में 12 बजे थाने पहुंची बैंगलुरु की युवती
जुबैर की हरकतों से परेशान महिला उसे सबक सिखाने के लिए फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट आयी। फिर वहां से टैक्सी करके मेरठ पहुंची। वह बुधवार रात करीब 12:00 बजे लिसाड़ी थाने पहुंची। इतनी रात में बेंगलुरु से आई महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया।
रात में ही धर दबोचा आरोपी
लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने महिला से लिखित शिकायत ली। इसके बाद रात में ही उसके घर से उसे धर दबोचा।बेंगलुरु की महिला ने बताया कि सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद जुबैर ने धोखा से अवैध संबंध बनाये थे। इसके बाद वह ब्लैकमेल करने लगा था। उसका घर में रहना भी मुश्किल हो गया था। इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए उसे यहां मेरठ आना पड़ा।