यूपी सरकार ने आज अपना बजट पेश किया है जिसमे जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया है ,इस बजट की काफी सराहना की जा रही है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा बजट पेश किये जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह बजट राज्य को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में नीब का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा की 2016 -17 में तत्कालीन सपा सरकार ने तीन लाख चालीस हजार करोड़ का बजट पेश किया था लेकिन बीजेपी की जब से सरकार आयी है बजट में दोगुनी बढ़ोतरी की गई है। इस दौरान प्रति व्यक्ति आय में भी दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही राज्य की सकल घरेलु उत्पाद में भी दोगुनी बढ़ोतरी हुई है जिससे प्रदेश आज आगे बढ़ रहा है। योगी ने कहा कि इतना बड़ा बजट केवल वित्तीय अनुसाशन के जरिये संभव हुआ है। सबसे बड़ी बात है कि जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया है। सीएम योगी ने कहा कि यह सब पीएम मोदी की दृष्टिकोण से ही संभव हो पाया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2022 के विधान सभा चुनाव से पहले ही हमारी पार्टी ने प्रदेश की जनता से 130 वादे किये थे आज उनमे से 110 वादों को इस बजट में शामिल किया गया है। इसमें 64 हजार करोड़ की राशि लोक कल्याण के लिए समर्पित की गई है जो अपने आप में एक मिशाल है। योगी ने कहा कि आज 46 फीसदी राजस्व का हिस्सा स्वयं के राजस्व से मिल रहा है आज से एक नयी योजना शुरू की जा रही है। उज्वला योजना के तहत एक करोड़ 74 लाख लैब हार्थियों को होली और दिवाली पर एक -एक सिलिंडर मुफ्त में दिया जाएगा इसके लिए बजट में तीन हजार 47 करोड़ और 48 लाख रुपए की व्यवस्था की गई है। योगी ने कहा कि बीजेपी शासन से पहले यहाँ बेरोजगारी दर करीब 18 फीसदी थी जो आज चार फीसदी रह गई है।
इस बजट में कन्या सुमंगला योजना के लिए 1050 करोड़ का प्रावधान किया गया है जबकि निराश्रित विधवाओं के लिए 4032 करोड़ ,और लड़कियों के सामूहिक विवाह के लिए 600 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर ग्रामीण विकास और कृषि विकास के लिए भी बजट में बड़ी राशि दी गई है। कुल 6 लाख 90 हजार करोड़ का यह बजट यूपी का सबसे बड़ा बजट है। माना जा रहा है कि आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर इतना बड़ा बजट पेश किया गया है ताकि लोगो को पता चल सके कि योगी सरकार बहुत कुछ कर रही है।