कानपुर देहात। उप मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिकंदरा तहसील क्षेत्र के रमऊ गांव में अमृत सरोवर, देहाती मार्ट, ओपन जिम सेंटर और योगा पार्क का शुभारंभ किया। यहां उन्होने ओपन जिम पार्क में कसरत की। साथ ही देहाती मार्ट की महिलाओं से पांच सौ रुपये के चने खरीदे।
मौर्य ने रमऊ गांव में ओपन जिम, योगा पार्क का फीता काटा। इस अवसर पर 50 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होने देहाती मार्ट में जाकर वहां महिला दुकानदारों से 500 रुपये के चने खरीदे। साथ ही बुकनू का स्वाद चखा।
यह भी पढेंः ओपी राजभर ने मंच पर फैलाई झोली, जनता से मांगे 10-10 रुपये, अखिलेश यादव को बताया ‘पैदल’
उप मुख्यमंत्री ने वहां जन चौपाल में जनता को सम्बोधित किया। डिप्टी सीएम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होने कहा कि सपा एक परिवार की पार्टी है। परिवार का कोई भी बच्चा पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है।
इससे पूर्व कानपुर देहात आगमन पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जिलाधिकारी नेहा जैन और एसपी सुनीति ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।