नई दिल्ली। पश्चिमी बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को TMC विधायक मणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व ED ने विधायक से लंबी पूछताछ की थी। इस घोटाले में मणिक भट्टाचार्य की संलिप्तता के पक्के सबूत मिलने पर उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गयी है।
गिरफ्तार विधायक मणिक भट्टाचार्य से सीबीआई ने भी इस घोटाले के प्रकाश में आने पर पूछताछ की थी। लेकिन उन्होने सीबीआई को पूछताछ में सहयोग नहीं किया था। बाद में इस प्रकरण में ED भी जांच में जुटी। माना जा रहा है कि ED को गहन पूछताछ में तमाम नई जानकारी मिल सकती है। इससे पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी TMC की मुश्किलें बढ सकती हैं।
यह भी पढेंः उत्तराखंड के केबिनेट मंत्री की हत्या के लिए सुपारी के साढे पांच लाख एडवांस दिये !
बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाला में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इनमें सबसे प्रमुख गिरफ्तारी पश्चिमी बंगाल के उद्योग मंत्री व पूर्व शिक्षा मंत्री की थी। पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी व उनकी महिला मित्र अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी काफी पहले हो गयी थी। कई माह पूर्व सीबीआई को पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की महिला मित्र अर्पिता के आवास से 50 करोड़ की नकदी व करोड़ों के जेवरात मिले थे।
फिलहाल ये पार्थ चटर्जी व अर्पिता महीनों से जेल में बंद हैं। हालांकि अर्पिता मुखर्जी इस घोटाले में सरकारी गवाह बन चुकी है। TMC विधायक मणिक भट्टाचार्य की अब यह तीसरी बड़ी गिरफ्तारी है। मणिक भट्टाचार्य बंगाल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।