नई दिल्ली: झारखंड आजकल चर्चा में है। वजह है वहां कि आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल। दरअसल आईएएस अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी हुई तो एक साथ ईडी ने 25 करोड़ रुपये नकद बरामद किये। कैश को गिनने के लिये मशीनें मंगाई गई हैं। सूत्रों का दावा ये भी कि पूजा सिंघल के पास करीब 150 करोड़ रूपये की संपत्ति हैं। पूजा सिंघल वर्तमान में खान और भूविज्ञान विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (जेएसएमडीसी) की प्रबंध निदेशक हैं।वहीं इस मामले में झारखंड के सीएम हमेंत सोरेन ने भी ईडी की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया जाहिर दिया है। उन्होंने इस कार्रवाई को गीदड़ भभकी करार दिया है।
ये भी पढ़े- नए अंदाज में खतरों से खेलती दिखी Urfi Javed, शेयर किया वीडियो….
बता दें कि कल सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई चल रही है। आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के 20 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। उनके घर से 25 करोड़ रुपये नगद जब्त किए गये हैं। जिसे मशीन से गिना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह कार्रवाई गढ़वा में कथित अवैध खनन मामले में हो रही है।
हेमंत सोरेन ने दी प्रतिक्रिया
वहीं राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को गीदड़ भभकी करार देते हुए कहा कि कहा हम अपवाद नहीं हैं। भारतीय जनता पार्टी राजनीति की जो परिभाषा गढ़ना चाह रही है, उसे समझने के लिए उन्होंने बच्चों के खेल-खेल में हारने पर विकेट-बाल लेकर भागने की प्रवृति का उदाहरण दे रहे है। हेमंत सोरेन ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी राजनीतिक लड़ाई के मैदान में नहीं जीत पाती है तो अपनी मशीनरी का ‘दुरुपयोग’ करती है।