फैमिली ड्रामाः पुलिस चौकी के बाहर दो परिवारों में जमकर हुई मारपीट, दोनों पक्षों को बंद किया
मीना के भाई ने आमिल की इस कृत्य का विरोध किया। वह उसके खिलाफ शिकायत करने पुलिस चौकी गया। उसके साथ दोनों बहनों भी थी। इसी दौरान मीणा का पति अपने भाई के साथ वहां आ गया। वहां दोनों पक्षों में चौकी के बाहर जमकर नोकझोंक हंगामा हुआ। दोनों पक्षों में बात मारपीट तक जा पहुंची।
मेरठ। बृहस्पतिवार की रात पिलो खड़ी पुलिस चौकी के पास घंटों जमकर फैमिली ड्रामा हुआ। सड़क पर हंगामा करते व मारपीट करने वाले दोनों पक्षों को चौकी इंचार्ज ने पुलिस चौकी में लाकर बंद कर दिया।
घटना बृहस्पतिवार की रात लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की पिलोखड़ी चौकी के बाहर की है। यहां दो परिवारों पारिवारिक मसले को लेकर आपस में भिड़ गये। दोनों पक्षों में सड़क पर मारपीट होती देख, पुलिस कर्मी वहां पहुंचे। उन्होने उन्हे समझाने की कोशिश की। लेकिन फिर भी वे हंगामा करते रहे। इस पर पुलिस उन्हें पकड़कर चौकी ले जाकर बंद कर दिया।
यह भी पढेंः दुल्हन करती रही इंतज़ार, नहीं आई बारात, दूल्हे की सरकारी नौकरी बताकर बोला था झूठ
बताया जाता है कि रशीद नगर निवासी मीना की शादी तीन साल पहले श्याम नगर के आमिल से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद आमिल मीना के साथ मारपीट करने लगा था। इस बात की जानकारी मीना की बहन ने अपने भाई को दे दी।
मीना के भाई ने आमिल की इस कृत्य का विरोध किया। वह उसके खिलाफ शिकायत करने पुलिस चौकी गया। उसके साथ दोनों बहनों भी थी। इसी दौरान मीणा का पति अपने भाई के साथ वहां आ गया। वहां दोनों पक्षों में चौकी के बाहर जमकर नोकझोंक हंगामा हुआ। दोनों पक्षों में बात मारपीट तक जा पहुंची। चौकी इंचार्ज फैमिली ड्रामा होते देथ दोनों पक्षों को चौकी में बिठा लिया। बाद में दोनों पक्षों में समझौता होने पर ही घर जाने दिया।