नई दिल्ली: हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद फैंस उनके दीवाने हो गये है. फैंस उनके हर एक पोस्ट पर खूब प्यार बरसाते है. हरनाज संधू की खूबसूरती तो चार चांद लगा देती है. लोग उनके अदाओं की खूब तारीफ करते है. हरनाज मिस यूनिवर्स बनने के बाद तो रातों- रात पूरी दुनिया में जगमगा उठी. हरनाज ने अपने घरवालों के साथ- साथ पूरे देश में अपनी अलग ही पहचान बना ली है. हरनाज के ग्लैमरस अंदाज, उनकी बोलने की स्टाइल, उनके फ्लांट फिगर को लोगों खूब पसन्द आया था.
हरनाज की बॉडी पर कमेंट
हरनाज हमेशा अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती है. जो फैंस को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर देती है. हाल ही में हरनाज ने रेड वेलवेट स्लिम फिट लांग आउटफिट पहना है जिसे देख फैंस हैरान हो गये है और बोल रहे कि हरनाज ने वेट गेन कर लिया है. मिस यूनिवर्स बनने के बाद फैंस को हरनाज की बॉडी में बदलाव दिखाई देने लगे है.
हरनाज की बॉडी ट्रांसफारमेशन
हरनाज के बॉडी में लोगों काफी बदलाव लग रहे है. उनके वेट का अंदाजा लोग उनकी बाजुओं से लगा रहे है. हरनाज की बाजू टोंड नजर आती थी, लेकिन अभी उनके बाजुओं में फैट साफ नजर आ रहा है. और उनकी इस बॉडी ट्रांसफारमेशन से हर कोई हैरान है.
और पढ़िये- Sidharth- Kiara के रिश्ते में आई दरार, कियारा ने ब्रेकअप की खबरों पर लगाई मुहर
फैंस ने फिगर पर किया ट्रोल
फैंस उनकी फिगर को लेकर खूब ट्रोल कर रहे थे. लेकिन उन्होंने उसे पॉजिटिवली लिया. और इसी बीच उन्होंने पिंक डॉल बनके तस्वीरें शेयर की है. जिसके बाद उनको ट्रोल करने वाले भी उनके दीवाने हो जाएंगे. हरनाज लेटेस्ट तस्वीरों में पिंक कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं. लोग हरनाज की इस फोटो को देखकर मदहोश हो जा रहे है. और भर- भरकर कमेंट सेक्शन में तारीफ कर रहे है. एक फैन ने तारीफ करते हुए लिखा गार्जियस, तो किसी दूसरे ने लिखा ब्यूटीफुल ऐसे ही कई फैंस ने अलग-अलग तरह के प्यारे कमेंट किया है.