भीषण अग्निकांडः फिरोजाबाद में भीषण आग में जिंदा जलकर 6 लोग मरे, 3 घायल
यह भीषण अग्निकांड थाना जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढम में हुआ। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां में काबू पाया। राहत एवं बचाव पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके जमे रहें।
फिरोजाबाद। जनपद के कस्बा पाढम में लगी भीषण आग में जलकर 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस अग्निकांड में 3 लोग गम्भीर रूप से झुलस गए। घटना स्थल पर डीएम और एसएसपी भारी संख्या पुलिस बल के साथ पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम घंटों का मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भीषण अग्निकांड थाना जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढम में हुआ। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां में काबू पाया। राहत एवं बचाव पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके जमे रहें।
यह भी पढेंः INDO-US युद्धाभ्यासः उत्तराखंड के औली में भारत-अमेरिका कर रहे हैं युद्धाभ्यास, जिनपिंग परेशान
जानकारी के अनुसार कस्बा पाढम में रमन कुमार की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फर्नीचर की दुकान है। वहीं दुकान के ऊपर उनका परिवार रहता है। मंगलवार की देर शाम अचानक उनके मकान में आग लग गई। आग लगने से लपटें उठते देखलोगों ने पुलिस एवं दमकल को सूचना दी।
एसएसपी आशीष तिवारी और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। 6 लोगों के शव मकान से निकाले गये, जबकि 3 झुलस गए हैं। सभी मृतक सभी 6 लोग एक ही परिवार के थे। वहीं घायल 3 लोग मजदूरी का काम करते थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।