गुजरात विस चुनावः भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, नड्डा बोले- नये संकल्प के साथ गुजरात का होगा विकास
भाजपा के संकल्प पत्र में 40 बिन्दुओं को उल्लेख किया गया है। इस संकल्प पत्र में जो वादे किये गये हैं, उनमें गुजरात में 25 बिरसा मुंडा आवासी स्कूल खोलने, पांच साल में 20 लाख लोगों को रोजगार देने, एक लाख महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, सिंचाई क्षेत्र के लिए 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया है।
गांधीनगर (गुजरात)। भाजपा ने शनिवार को गुजरात विधान सभा चुनाव के चलते संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा संकल्प पत्र पार्टी कार्यालय पर जारी किया गया।
इस अवसर पर नड्डा ने कहा कि हम गुजरात में यूसीसी (समान नागरिक संहिता) की समिति के सिफारिशों को लागू करेंगे। गुजरात में 2 सी फूड पार्क विकसित किये जाएगे। श्रमिकों के दो लाख रुपये तक के क्रेडिट कार्ड बनाये जाएंगे, ताकि वे दो लाख तक का निर्णय ऋण आसानी प्राप्त कर सकें।
यह भी पढेंःयूपी मुख्य सचिव ने कहा-सभी 10 साल पुराने आधार कार्ड अपडेट कराएं
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी नये संकल्प के साथ गुजरात का विकास करेगी। भाजपा के संकल्प पत्र में 40 बिन्दुओं को उल्लेख किया गया है। इस संकल्प पत्र में जो वादे किये गये हैं, उनमें गुजरात में 25 बिरसा मुंडा आवासी स्कूल खोलने, पांच साल में 20 लाख लोगों को रोजगार देने, एक लाख महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, सिंचाई क्षेत्र के लिए 25 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया है।
उधर यूपी के सीएस योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार यहां पहुंचे। योगी ने चुनावी सभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का नाम लिये बैगर उन पर निशाना साधा।
योगी ने कहा कि गुजरात के लोगों के बीच दिल्ली से एक नमूना आया है। यह नमूना आतंकवादियों की सहायता करता है। वह सेना के शौर्य पर उंगली उठाकर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं। जनता को ऐसे व्यक्ति के बहकावे में न आये और भाजपा के पक्ष में मतदान करें।