History Sheeters Presence: ऐसा थाना जहां हर माह हिस्ट्रीशीटरों को लगानी पड़ती है हर माह हाजिरी
हरदोई जिले में संडीला एक ऐसा थाना है, जहां हर माह हिस्ट्रीशीटरों की हाजिरी लगती है। संडीला पुलिस योगी सरकार की मंशा के अनुरुप पुलिस की हिस्ट्रीशीटरों को नसीहत दे रही है। इस बार हाजिरी पर आये एक हिस्ट्रीशीटर ने सबके सामने प्रभारी निरीक्षक से कहा, मैं कसम खाता हूं कि अब भविष्य में कभी अपराध नहीं करूंगा। संडीला पुलिस की कार्रवाई से भयभीत इस अपराधी ने कहा कि साहब…! मैं सुधरना चाहता हूं’।
हरदोई । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में बदमाशों की शामत आयी हुई है। योगी सरकार माफियाओं, गैंगस्टरों व जघन्य अपराधियों पर जबरदस्त शिकंजा कसा हुआ है। प्रदेश में एक थाना में क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों को जहां हर माह थाने पहुंचकर हाजिरी (History Sheeters Presence) लगानी पड़ रही है। यहां कई आकर कई हिस्ट्रीशीटर अपराध से तौबा कर चुके हैं।
हरदोई जिले में संडीला एक ऐसा थाना है, जहां हर माह हिस्ट्रीशीटरों की हाजिरी लगती है। संडीला पुलिस योगी सरकार की मंशा के अनुरुप पुलिस की हिस्ट्रीशीटरों को नसीहत दे रही है। इस बार हाजिरी पर आये एक हिस्ट्रीशीटर ने सबके सामने प्रभारी निरीक्षक से कहा, मैं कसम खाता हूं कि अब भविष्य में कभी अपराध नहीं करूंगा। संडीला पुलिस की कार्रवाई से भयभीत इस अपराधी ने कहा कि साहब…! मैं सुधरना चाहता हूं’।
संडीला कोतवाल डीके सिंह व एसएसआई रमेश सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देशों का पालन कर रहे हैं। कोतवाल डीके सिंह कोतवाली में हिस्ट्रीशीटरों को हर माह हाजिरी लगवाकर जिले में एक मिसाल पेश कर रहे हैं। संडीला पुलिस का खौफ इतना हो गया है कि हूटर (सायरन) की आवाज सुनते ही अपराधी कांप जाते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके सख्त प्रशासन का खौफ स्पष्ट रूप से दिखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रथम शासन काल में अपराधियों के खिलाफ सख्त से कार्रवाई की थी। इस कारण अपराधी स्वयं आत्मसमर्पण के लिए पहुंचते थे।
योगी के दूसरे कार्यकाल में भी ऐसा ही हो रहा है। इस संबंध में कोतवाल डीके सिंह ने कहा कि अपराधियों में इस तरह का खौफ आम लोगों के लिए भी चैन की सांस लेने का अवसर है। अपराध व अपराधियों के लिए कोई जगह समाज मेंनहीं है।