नई दिल्ली: तीन दिन के टी20 सीरीज में आज भारत (IND VS AUS) की करो या मरो वाली कंडीशन बनी हुई है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भारत मोहाली में हुए टी20 सीरीज के पहले मैच को हार चुकी है। आज नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होना है। अगर टीम इंडिया टी20 सीरीज में बनी रहना चाहती है तो उसे आज का मैच किसी भी हालत में जीतना होगा।
बारिश की है उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार आज नागपुर में शाम के समय बारिश होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि शाम 7 बजे के बाद बारिश होने की गुंजाइश 20% है। ऐसे में मैच (IND VS AUS) होने की उम्मीद कम है। अगर मैच होगा भी तो ओवर्स कम कर दिए जाएंगे।
पहले गेंदबाज़ी कर सकती है कमाल
मौसम का मिजाज़ देखते हुए बहुत सी बातें कहीं जा रही हैं। बता दें एक्सपर्ट का कहना है कि अगर ऐसे मौसम में पहले बल्लेबाजी कर ली जाए तो वो उस टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: IND VS ENG: 23 साल बाद भारत की बेटियों ने लहराया परचम, मैच जीत वनडे किया अपने नाम!
इस मैच में आ सकते हैं बुमराह
टी20 सीरीज के दूसरे मैच (IND VS AUS) में उम्मीद जताई जा रही है कि आज उमेश यादव की जगह जसप्रीत बुमराह को इंडियन टीम की एक्सपेक्टेड प्लेइंग 11 में जगह दे जा सकती है। वैसे तो मोहाली में टीम इंडिया हार गई थी लेकिन फिर भी टीम का प्रदर्शन अच्छा था। इसके बाद उम्मीद है कि टीम में बदलाव न किए जाएं।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा(कप्तान), हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह
टीम ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोस इंग्लिस , मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, टीम डेविड, पैट कमिंस, एडम जम्पा, नॉथन एलिस, जोस हेजलवुड