Land for Job Case: नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव से सीबीआई ने की पूछताछ
सीबीआई की टीम ने यहां मंगलवार को पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव 14 साल पुराने मामले में पूछताछ की। इसके लिए सीबीआई की टीम राष्ट्रीय जनता दल की सांसद व लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के घर पहुंची थी। लालू इस समय अपनी इसी बेटी के घर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
नई दिल्ली। नौकरी के बदले जमीन लेने संबंधी 14 साल पुराने मामले में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद पर सीबीआई ने शिकंजा कस दिया है। इसी मामले में सीबीआई ने पटना में लालू की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के करीब चार घंटे मुलाकात की थी। मंगलवार को सीबीआई से लालू प्रसाद यादव से दिल्ली में पूछताछ की।
सीबीआई की टीम ने यहां मंगलवार को पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव 14 साल पुराने मामले में पूछताछ की। इसके लिए सीबीआई की टीम राष्ट्रीय जनता दल की सांसद व लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के घर पहुंची थी। लालू इस समय अपनी इसी बेटी के घर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने लालू प्रसाद के जो सवाल किये जा रहे है, उनमें काफी सवाल उनकी पत्नी राबड़ी देवी से भी किये गये थे। इनमें कई ऐसे सवाल भी शामिल हैं, जिनको सुनकर पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव खुद को असहज महसूस कर रहे हैं, वे उनके सीधे-सीधे उनका जबाव नहीं दिया जा रहा है।
यह भी पढेंः Women’s Day Gift of Govt. :होली-महिला दिवस पर ताजमहल समेत स्मारकों पर नहीं लगेगा टिकट
माना जा रहा है कि नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई जिस तरह के लालू यादव के परिवार से पूछताछ में जुटा है। उससे आने वाले समय में लालू परिवार की मुसीबत बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल इस प्रकरण में लालू के परिवार के किसी सदस्य की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही गिरफ्तारी होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता ।