सरहाली थाने पर लांचर से हमलाः खालिस्तानी पन्नू ने ली जिम्मेदारी, DGP ने कहा-दुश्मन देश की कायरना साजिश
पुलिस महानिदेशक (DGP of Punjab) गौरव यादव ने कहा है कि इस तरह के हमले के संबंध में 15 अक्टूबर को अलर्ट कर दिया गया था। उन्होने कहा कि हम पाकिस्तान व दूसरे देश में बैठे आंतकवादियों के भारत में मौजूद लोगो से लिंक ढूंढे जा रहे हैं। यादव का कहना है कि इन सभी देश विरोधी लोगों व आतंकियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
तरनतारन (पंजाब)। शुक्रवार की रात यहां थाना सरहाली पर लांचर रॉकेट से हमला किया गया। इस हमले में किसी तरह की जन हानि नहीं हुई। लेकिन पुलिस थाने के शीशे टूटने के साथ ही थाना बिल्डिंग को भी नुकसान हुआ है।
इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी (Terroist) गुरमतवंत सिंह पन्नू ने ली है। इस मामले में UAPA (Unlawful Activities (Prevention) Act के तहत मामला दर्ज कराया गया है। घटना की आतंकी हमले के साथ-साथ सभी एंगल से जांच की जा रही है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP of Punjab) गौरव यादव ने कहा कि यह हमला दुश्मन देश की कायराना साजिश है। विदेश में बैठे तमाम आतंकवादी संगठन भारत के टुकड़े करने की कोशिश कर रहे हैं। DGP ने हमले में पीछे पाकिस्तान का हाथ होने से इंकार नहीं किया है। उन्होने देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
यह हमला शुक्रवार की रात करीब एक बजे किया गया। उस समय थाना सरहाली में 9 पुलिस कर्मी मौजूद थे। यह हमला लांचर रॉकेट से हुआ। अब तक की जांच से पता चला है कि यह हमला पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आंतकवादियों के इशारे पर किया गया।
इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस तो कर ही रही है। इसके साथ ही एनआईए, सेना और आईबी के अधिकारी भी जांच में जुट गये हैं। घटना के बाद जांच एजेंसियों के रडार पर आईएसआई-खालिस्तानी आंतकी हैं। इस हमले की साजिश में विदेशी व देश विरोधी ताकतों के शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
यह भी पढेंः जेल में मौतः नाबालिग की पुलिस कस्टडी में बेरहमी से पिटाई का आरोप, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
पुलिस महानिदेशक (DGP of Punjab) गौरव यादव ने कहा है कि इस तरह के हमले के संबंध में 15 अक्टूबर को अलर्ट कर दिया गया था। उन्होने कहा कि हम पाकिस्तान व दूसरे देश में बैठे आंतकवादियों के भारत में मौजूद लोगो से लिंक ढूंढे जा रहे हैं। यादव का कहना है कि इन सभी देश विरोधी लोगों व आतंकियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
DGP of Punjab का कहना है कि खालिस्तानियों के निशाने पर पंजाब के थानों की बिल्डिंग व पुलिस कर्मी हैं। इस तरह के हमले पहले भी हुए हैं। लेकिन पंजाब पुलिस की सजग है। हम आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को नस्ताबूद करने में लगे हैं।