ट्रेंडिंगन्यूज़

MCD Election Result 2022: BJP के हाथ से 15 साल बाद छिनी कुर्सी, AAP ने लहराया परचम

दिल्ली नगर निगम चुनाव 250 सीटों पर हुए चुनाव के रिजल्ट (MCD Election Result 2022) लगभग सामने आ चुके है. फिलहाल कुछ में अभी भी वोटिंग जारी है. आज सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरु हो गई थी. शुरुआत से बीजेपी और आप के बीच कांटे की टक्कर हो रही थी.

नई दिल्लीं: दिल्ली नगर निगम चुनाव 250 सीटों पर हुए चुनाव के रिजल्ट (MCD Election Result 2022) लगभग सामने आ चुके है. फिलहाल कुछ में अभी भी वोटिंग जारी है. आज सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरु हो गई थी. शुरुआत से बीजेपी और आप के बीच कांटे की टक्कर हो रही थी. लेकिन आम आदमी पार्टी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. बीजेपी ने 103 सीटें हासिल की.

बता दें कि एमसीडी का नेतृत्व बीजेपी ही पिछले 15 सालों से संभाल रही थी. लेकिन इस नतीजे ने सबको हैरान कर दिया है. इस बार बीजेपी सत्ता से बाहर हो चुकी है. जहां आप के 131 उम्मीदवारों ने अब तक जीत दर्ज की. वहीं 102 सीटों पर बीजेपी जीती है. कांग्रेस ने भी सात सीटें अपने नाम कर ली है. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना कब्जा जमाया है.

ये भी पढ़ें- MCD Election Result 2022: BJP के हाथ से 15 साल बाद छिनी कुर्सी, AAP ने लहराया परचम

बीजेपी ने जीते कुल 103 सीटें

बीजेपी ने अब तक जीते कुल 97 सीटें, वहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 सीटों पर मारी बाजी, वोटिंग जारी

आम आदमी पार्टी को अभी तक 42.17 फीसदी मत मिले हैं। इसके अलावा कांग्रेस को 11.65 फीसदी वोट प्राप्त हुआ है।

वोट फीसदी की बात करें तो बीजेपी को अब तक 38.99 फीसदी वोट मिले हैं।

एमसीडी के 239 सीटों के आ चुके हैं नतीजे, बीजेपी ने 99 सीटों पर दर्ज की जीत

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एमसीडी चुनाव के आते नतीजों के बीच कहा है कि धन्यवाद पूर्वी दिल्ली, गाजीपुर कूड़े का पहाड़ हम ही खत्म करेंगे!जय हिन्द!

97 सीटों पर बीजेपी दर्ज कर चुकी है जीत, वोटिंग अभी भी है जारी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के क्षेत्र में बीजेपी की बढ़त

सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज की चार सीटों में से तीन पर बीजेपी ने किया कब्जा

पटपड़गंज, विनोद नगर और मंडावली में बीजेपी तो मयूर विहार फेज 2 में आम आदमी पार्टी की जीत

आदेश गुप्ता के क्षेत्र पटेल नगर में हैं चार वार्ड, चारों पर बीजेपी की हुई हार

वेस्ट पटेल नगर, ईस्ट पटेल नगर, रंजीत नगर और बलजीत नगर की सीटों पर आप का कब्जा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के क्षेत्र में बीजेपी की करारी हार

बीजेपी ने 96 सीटों पर दर्ज की जीत

अंतिम चरण की ओर है एमसीडी चुनाव के लिए हुई वोटिंग की मतगणना, चुनाव आयोग के मुताबिक 221 सीटों पर आ गए हैं नतीजे

अब तक कुल 209 सीटों के आ चुके हैं नतीजे, आम आदमी पार्टी के खाते में 111 सीटें आ चुकी हैं। फिलहाल वोटों की गिनती जारी है।

बीजेपी ने अब तक कुल 91 सीटों पर दर्ज कर चुकी है जीत

बीजेपी और आप में कांटे की टक्कर, बीजेपी एमसीडी के 112 सीटों पर बना रही है बढ़त

शुरुआती रुझानों में बीजेपी 109 से आगे थी

कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनकी किस्मत का फैसला आज मतगणना के बाद हो जाएगा। बता दें कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के सभी 250 वार्डों पर उम्मीदवारों को उतारा है। लेकिन कांग्रेस ने 247 वार्डों पर ही उम्मीदवार खड़े किए। एमसीडी चुनाव में 24 ऐसे वार्ड हैं जहां कोई निर्दलीय उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ। इन 24 सीटों पर केवल बीजेपी, आप, कांग्रेस और अन्य पार्टी के ही उम्मीदवार मैदान में है। साथ ही दिल्ली नगर निगम चुनाव में 150 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं।

मालूम हो कि चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई प्रमुख नेताओं ने रोड शो किए। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुक्रवार 2 दिसंबर को थम गया था। वहीं, मतदान की तैयारियों के चलते शनिवार (2 दिसंबर) को दिल्ली सरकार के सभी सरकारी स्कूलों की भी छुट्टी घोषित की गई थी। इसके बदले अब 10 दिसंबर यानी महीने के दूसरे शनिवार को स्कूल खुले रहेंगे।
एमसीडी चुनाव में मतदान के लिए कुल 13,638 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदाताओं के लिए 68 आदर्श मतदान केंद्र और 68 पिंक मतदान केंद्र भी बनाए गए थे।

नामांकन प्रक्रिया कब से हुई थी शुरू?
बता दें कि नामांकन प्रक्रिया 7 नवंबर से ही शुरू हुई थी। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 14 नवंबर थी। साथ ही नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 16 नवंबर तय की गई थी।

political news
Neetu Pandey

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button