नई दिल्ली: अगर आप 16 सितंबर को 75 रूपये में फिल्म दिखने की सोच रहे हैं तो आपको अभी एक इंतज़ार और करना होगा। जी हां, मल्टीप्लेक्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया (MAI) ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) की तारीख को 16 सितंबर से बदलकर 23 सितंबर कर दिया है। ये बदलाव ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के लिए लोगो के बढ़ते क्रेज़ और फिल्म को मिलती सफलता के कारण हो रहा है।
ब्रह्मास्त्र के कारण लिया गया ये फैसला
मल्टीप्लेक्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया (MAI) ने 2 सितंबर को ये घोषणा की थी कि पूरे देश में 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) मनाया जाएगा। लेकिन अभी जल्दी तारीख को एक हफ्ते आगे बढ़ाकर 23 सितंबर कर दिया है। ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की बढ़ती सफलता के कारण ये निर्णय लिया गया है। डिज़नी जिसने ये फिल्म रिलीज़ की है उन्होने ही मल्टीप्लेक्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया (MAI) से अनुरोध किया था कि इस ऑफर को एक हफ्ते और बढ़ा दी जाए।
दरअसल ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को बनाने में काफी अच्छी लागत लगी है। फिल्म रिलीज़ के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और अच्छी कमाई कर रही है। जिसके वजह से फिल्ममेकर्स ने मल्टीप्लेक्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया से आग्रह किया कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को एक हफ्ते और आगे बढ़ा दिया जाए जिससे फिल्म की कमाई पर असर ना पड़े।
यह भी पढ़ें: Hindi Diwas: क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस? जानें इससे जुड़ी खास और महत्वपूर्ण बातें!
75 रूपये में मिलेगी टिकट
इससे पहले अमेरिका के सिनेमाघरों में ये घोषणा की गई थी कि 3 सितंबर को वहां पर राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा। वहां पर मूवी टिकट को 3 डॉलर में यानि 236 रूपये में बेचने की पेशकश की गई थी। इसके बाद भारत में भी मल्टीप्लेक्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया और देशभर के सिनेमाघरो में 16 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाने का फैसला लिया गया और टिकटों की किमत सिर्फ 75 रूपये कर दी गई।
MAI के अनुसार, पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज, सिटी प्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम2के, डिलाइट आदि जैसी मल्टीप्लेक्स चैन्स राष्ट्रीय सिनेमा दिवस सेलिब्रेट करते हुए 75 रु में टिकट ऑफ़र करेंगी ।
MAI ने आगे कहा कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के दिन सभी उम्र के दर्शक एक साथ मूवी इंजॉय कर पाएंगे। ये इसलिए भी मनाया जा रहा है क्योकिं ये भारत के सिनेमाप्रेमियों के लिए कोरोना के बाद जश्न के जैसा है क्योकि अब जाकर लोग अच्छे से बाहर निकल रहे हैं और मूवी के लिए थियेटर पहुंच रहे हैं।