नई दिल्ली: देश में पिछले 5 महीने से पेट्रोल और डीजल (Petrol Price Today) के दाम स्थिर बने हुए हैं। आज यानी बुधवार को भी तेल कंपनियों ने दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62 रुपये में बिक रहा है।
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी।जिससे देशभर में तेल की कीमतें कम हो गई थीं।देश के 4 महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के सभी शहरों में वाहन ईंधन के भाव फिलहाल स्थिर बने हुए हैं।इस समय पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल है।
ये भी पढ़ें- Earthquake: दिल्ली-NCR के साथ उत्तराखंड में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके, नेपाल में भी हिली धरती, 6 की मौत
कैसे चेक कर सकते हैं भाव ?
नवंबर का दूसरा सप्ताह शुरू, नहीं बदले Petrol और Diesel के रेटआप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।