Prayagraj Shootout: उमेश पाल की तेरहवीं पर हुआ शांति पाठ, बघेल बोले-माफियाओं को मिट्टी में मिलना तय
बघेल ने उमेश पाल के परिजनों को सांत्वना देने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने का वादा किया। उमेश पाल हत्याकांड के बाद दूसरी बार केंद्रीय मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल उमेश पाल के घर पहुंचे थे। उन्होंने साफ कहा कि सीएम योगी ने विधान सभा के फ्लोर पर आश्वासन दिया था इस घटना को अंजाम देने वाले माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। इसके तहत यूपी पुलिस माफिया व उनके नजदीकियों को मिट्टी में मिलाने का काम कर रही है।
प्रयागराज। गत 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए शूटआऊट में मारे गये बीएसपी विधायक राजू पाल मर्डर केस के गवाह उमेश पाल की तेरहवीं पर बृहस्पतिवार को शांति पाठ किया गया। यह शांति पाठ मृतक एडवोकेट उमेश पाल के सुलेम सराय स्थित आवास पर आयोजित हुआ, इसमें केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल भी शरीक हुए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार का इस हत्याकांड में शामिल माफिया व उसके नजदीकियों का मिट्टी में मिलाने का काम जारी है।
केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने उमेश पाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दीं। इसके साथ ही उन्होंने परिजनों के साथ शांति हवन में भी आहुति डाली। इसके बाद उमेश पाल की मां शांति पाल और पत्नी जया पाल से भी मुलाकात कर उन्हें हर स्तर से न्याय दिलाने की भरोसा दिलाया।
यह भी पढेंः ED’s Interrogation: मनीष सिसोदिया को जेल में जान का खतरा,बीजेपी बोली-केजरीवाल को पोल खुलने का डर
बघेल ने उमेश पाल के परिजनों को सांत्वना देने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने का वादा किया। उमेश पाल हत्याकांड के बाद दूसरी बार केंद्रीय मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल उमेश पाल के घर पहुंचे थे। उन्होंने साफ कहा कि सीएम योगी ने विधान सभा के फ्लोर पर आश्वासन दिया था इस घटना को अंजाम देने वाले माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। इसके तहत यूपी पुलिस माफिया व उनके नजदीकियों को मिट्टी में मिलाने का काम कर रही है।
एसपी सिंह बघेल ने कहा कि जल्द ही इस मामले में यूपी पुलिस व एसटीएफ की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी ने जो वादा विधान सभा में किया. उसे वे हर हाल में पूरा करेंगे।