संपत्ति विवादः सगे भाई की गोली मारकर हत्या, हत्यारोपी धरा गया
घटना बीती रात 11:00 बजे लिसाडी गेट के रशीद नगर की फूल वाली गली में हुई। जहां रिजवान ने अपने ही सगे भाई फुरकान की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने देर रात हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रशीद नगर में एक युवक ने अपने सगे भाई की हत्या कर दी। बताया गया है कि युवक ने संपत्ति विवाद के कारण सगे भाई को गोली मार दी थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना बीती रात 11:00 बजे लिसाडी गेट के रशीद नगर की फूल वाली गली में हुई। जहां रिजवान ने अपने ही सगे भाई फुरकान की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने देर रात हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
घटना का कारण गोला कुआं स्थित एक दुकान व अन्य प्रॉपर्टी का विवाद बताया गया है। पुलिस का कहना है कि एक भाई दूसरे भाई से अपने हिस्से के पचास लाख रुपये मांग रहा था। इस मांग रिजवान अपने सगे भाई फुरकान ने नाराज था। रात में जब दोनों के बीच इस मुद्दे पर तकरार हुई तो रिजवान ने फुरकान की गोली मारकर हत्या कर दी।
भाई द्वारा भाई की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी। मौके पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर आरोपी को भी रात में ही धर दबोचा।