उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

रालोद विधायक मदन भैया ने दी केन्द्रीय मंत्री को चेतावनी, कहा-‘वक्त आने पर मंत्री का खबा भी तोड़ देंगे’

मदन भैया ने कहा कि एक स्थानीय जनप्रतिनिधि के इशारे पर उन्हें रोका गया है। प्रशासन को उन्हें खतौली जाने से रोकने के लिए निर्देश लखनऊ से नहीं आया। बल्कि दिल्ली में बैठे एक मंत्री के आदेश पर हुआ है। रालोद विधायक ने कि वह शपथ ग्रहण करने के बाद फिर अपने विधानसभा क्षेत्र में आएंगे। तब कोई भी ताकत उन्हें वहां जाने व अपने समर्थकों से मिलने से नहीं रोक सकेगी।

मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया शनिवार को अपने पुराने तेवरों में दिखे। विधायक ने सीधे-सीधे एक केन्द्रीय मंत्री को चेतावनी दे डाली। रालोद विधायक मदन भैया ने ने धमकी भरे लहजे में कहा कि वे वक्त आने पर केन्द्रीय मंत्री को खबा (बांह का ऊपरी हिस्सा) भी तोड़ देंगे। हालांकि मदन भैया ने उस केन्द्रीय मंत्री का नाम नहीं बताया।

मीडियाकर्मियों ने विधायक से उस केन्द्रीय मंत्री का नाम पूछा। लेकिन उन्होने उसका नाम नहीं लिया। रालोद विधायक ने इतना ही कहा कि उसका नाम सबको पता है। वह मुज़फ्फरनगर जनपद से चुना हुआ जनप्रतिनिधि है। वह  केन्द्र में मंत्री बना बैठा है ।

खतौली जाने से नवनिर्वाचित रालोद विधायक मदन भैया को रोकते पुलिस कर्मी

बता दें कि मदन भैया 8 दिसम्बर को उपचुनाव में खतौली विधान सभा सीट से विजयी घोषित हुए हैं। अभी तक उन्होने विधायक पद की शपथ भी नहीं ली है। शनिवार को वह अपने विधान सभा क्षेत्र खतौली में अपने समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने जा रहे थे। लेकिन जिला प्रशासन के आदेश पर भारी पुलिस बल ने उन्हें जनपद मेरठ की पुलिस चौकी भंगेला पर ही रोक लिया गया।

ये भी पढेंःमूसेवाला की हत्या के लिए हथियार देने वाला शाहबाज अंसारी गिरफ्तार, लॉरेंस विश्‍नोई गैंग से जुड़ा है अंसारी

जब रालोद विधायक मदन भैया ने खतौली जाने से रोकने का कारण पूछा तो उन्हें बताया गया कि उनके वहां जाने से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। उन्होने इस कृत्य को लोकतंत्र की मर्यादा के खिलाफ बताया।  

इस मौके पर मीडिया से बातचीत में मदन भैया ने कहा कि एक स्थानीय जनप्रतिनिधि के इशारे पर उन्हें रोका गया है। प्रशासन को उन्हें खतौली जाने से रोकने के लिए निर्देश लखनऊ से नहीं आया। बल्कि दिल्ली में बैठे एक मंत्री के आदेश पर हुआ है। रालोद विधायक ने कि वह शपथ ग्रहण करने के बाद फिर अपने विधानसभा क्षेत्र में आएंगे। तब कोई भी ताकत उन्हें वहां जाने व अपने समर्थकों से मिलने से नहीं रोक सकेगी।   

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button